‘अमंगलकारी’ रविवार

Last Updated 10 Dec 2024 01:05:55 PM IST

भारतीय क्रिकेट के लिए बीता रविवार का दिन अच्छा नहीं बीता, क्योंकि एक नहीं तीन हारों का सामना करना पड़ा।


‘अमंगलकारी’ रविवार

पहले रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेट से हार गई। इसके बाद महिला क्रिकेट टीम, वह भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 122 रनों से हारकर तीन वनडे मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़कर सीरीज गंवा बैठी। वहीं अंडर-19 टीम एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश से हारकर खिताब पर कब्जा जमाने से वंचित हो गई।

भारतीय पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली पांच टेस्ट सीरीजों में से चार जीती हैं और उसने सीरीज का पहला पर्थ टेस्ट जीता तो क्रिकेटप्रेमियों को लगा कि वह एक और सीरीज जीतने की तरफ बढ़ गया है, लेकिन एडिलेड टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने जिस दबदबे के साथ जीता है, उसने टीम की चिंताओं को बढ़ा दिया है। असल में पिंक बॉल रात में ज्यादा स्विंग करती है और उसे हैंडिल करने में हमारे बल्लेबाज सक्षम नजर नहीं आए।

भारत को अब ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले तीसे टेस्ट में वापसी करनी होगी और वह ऐसा कर सका तो टीम फिर से पटरी पर लौट आएगी। साथ ही उसकी इस हार से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की कमजोर पड़ी संभावनाओं को मजबूती मिल जाएगी। एडिलेड की हार से भारत डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में 57.29 प्रतिशत अंकों से तीसरे स्थान पर पिछड़ गया है। जहां तक महिला टीम की हार की बात है, तो इसमें गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की अहम भूमिका रही।

जब गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट पर 371 रन बनाने की छूट दे दी, तब ही हार तय हो गई। गेंदबाजों के कमजोर प्रदर्शन के बाद बल्लेबाज भी कभी टीम को मुकाबले में लाते नहीं दिखे। पुरुष टीम और महिला टीमों की हार इतनी धक्का पहुंचाने वाली नहीं है, जितनी अंडर-19 एशिया कप में बांग्लादेश के हाथों हार। वनडे फाम्रेट से खेले गए इसमें बांग्लादेश को 198 रनों पर सीमित करने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने 139 रन तक ही पहुंचकर बेहद निराश किया। बांग्लादेश लगातार दूसरी बार चैंपियन बना है। इससे यह संकेत तो मिलता है कि हमारी सप्लाई लाइन पहली की तरह मजबूत नहीं है। बेहतर हो कि इस तरफ अभी से ध्यान देकर सुधार लाया जाए, क्योंकि भविष्य की बागडोर इनके ही हाथों में रहनी है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment