पाकिस्तान के नापाक इरादों पर प्रहार
पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में विदेशी आतंकवादियों को भेज रहा है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए भाषण में यह कहा।
नापाक इरादों पर प्रहार |
आतंकवाद में उल्लेखनीय कमी की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां किसी भी आतंकी संगठन का कोई शीर्ष नेतृत्व नहीं बचा है। हड़ताल और पथराव की घटनाएं इतिहास के पन्नों में सिमट गई हैं। पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए सिन्हा ने कहा, जो देश अपने नागरिकों को दो वक्त का खाना मुहैया कराने तक में असमर्थ है, वह अस्थिरता पैदा करने और शांति भंग करने के लिए यहां विदेशी आतंकियों को भेज रहा है।
बीते दिनों आतंकी हमलों में शहीद हुए अधिकारियों, सैनिकों और नागरिकों के बलिदान का उन्होंने स्मरण किया। स्थानीय लोगों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करने की भी बात की। सिन्हा ने बताया कि नशीले पदाथरे की तस्करी करने वाले आतंकवादी नेटवर्क पर हमला कर रहे हैं।
उधर जम्मू में उधमपुर जिले में आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद कैप्टन दीपक सिंह को सेना और पुलिस ने श्रद्धांजली दी। डोडा के अस्सार में एक दिन पहले ही कैप्टन शहीद हुए थे। अंदेशा है कि ऊपरी इलाकों खासकर जंगलों में आतंकी छिपे हैं।
जांच एजेंसियों का मानना है कि पिछले दिनों हुए हमलों में आतंकियों ने अल्पाइन क्वेस्ट लोकेशन एप्लीकेशन का प्रयोग किया था जिसका इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना, नौ सेना और वायु सेना करती है। इसके जरिए घने जंगलों के नदी-नालों और पहाड़ी गुफाओं की सटीक लोकेशन मिल जाती है।
कठुआ एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों के पास मिली चीजों पर पाकिस्तानी जगहों के नाम और पते उर्दू में अंकित थे। जब-जब पाकिस्तान में आंतरिक उथल-पुथल होती है, वे अवाम का ध्यान बांटने के लिए सीमा से घुसपैठ और आतंकवादी गतिविधियों में तेजी लाने लगते हैं।
सरकार के कड़े निर्णयों और सेना को छूट देने जैसे निर्णयों ने ही आतंकवाद पर काबू पाया है। विधानसभा चुनाव से पूर्व शांति बहाली के प्रयास बेहद जरूरी हैं।
Tweet |