बोल्ट के नाम एक और स्वर्ण, जमैका ने चार गुणा सौ मीटर रिले स्पर्धा जीती
Last Updated 12 Aug 2012 05:58:19 AM IST
जमैका ने लंदन ओलंपिक में पुरूषों की चार गुणा सौ मीटर रिले स्पर्धा में विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता.
जमैका के उसैन बोल्ट ने चार गुणा सौ मीटर रिले स्पर्धा जीती |
इस जीत के साथ फर्राटा धावक उसैन बोल्ट ने लगातार दो ओलंपिक खेलों में तीन .
तीन स्वर्ण पदक हासिल किये. बोल्ट ने इससे पहले 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धा में भी खिताब बरकरार रखे थे.
जमैकाई टीम में बोल्ट के अलावा नेस्टा कार्टर, माइकल फ्रेटर, योहान ब्लैक शामिल थे.
इस स्पर्धा में अमेरिका ने रजत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने कांस्य पदक जीता.
Tweet |