लंदन ओलंपिक: बोल्ट ने खुद को महान बताया
Last Updated 10 Aug 2012 02:18:31 PM IST
लंदन ओलंपिक में 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले उसैन बोल्ट ने खुद को महान एथलीट बताया.
उसैन बोल्ट (फाइल फोटो) |
जमैका के बोल्ट ने बृहस्पतिवार की 200 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले शनिवार को उन्होंने 100 मीटर स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था.
बोल्ट ने 200 मीटर दौड़ 19.32 सेकंड में पूरी करके सोने का तमगा हासिल किया.
जीत से उत्साहित बोल्ट ने खुद पर इतराते हुए अपने आप को महान एथलीट बताया.
इससे पहले गुरुवार को उन्होंने 100 मीटर रेस 9.63 सेकेंड में पूरी करके ओलंपिक में नया रिकार्ड बनाया.
इस प्रकार बोल्ट ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में 100 मीटर और 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीतकर नया कीर्तिमान बनाया.
उसैन दो ओलंपिक में अब तक पांच स्वर्ण पदक जीतकर रफ्तार के नए शहंशाह बन गये हैं.
Tweet |