टिंटु लुका 800 मीटर दौड़ में ओलंपिक से बाहर

Last Updated 10 Aug 2012 05:20:16 AM IST

भारत की टिंटु लुका महिला 800 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में अपनी हीट में छठे स्थान पर रहते हुए लंदन ओलंपिक खेलों से बाहर हो गई.


लंदन ओलंपिक में 800 मीटर रेस में लुका सेमीफाइनल हीट में छठे स्थान पर रहीं.

लुका सेमीफाइनल की हीट नंबर दो में सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक मिनट 59.69 सेकेंड के साथ छठे नंबर रहीं.

वह सेमीफाइनल में हिस्सा ले रहीं 24 प्रतिस्पर्धियों में कुल 11वें स्थान पर रहीं.

लुका हालांकि अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी. उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मिनट 59.17 सेकेंड का है जो राष्ट्रीय रिकार्ड भी है.

लुका का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इससे पहले दो मिनट 1.09 सेकेंड था जिसमें यह भारतीय एथलीट सुधार करने में सफल रही.

हीट नंबर दो में वि चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता दक्षिण अफ्रीका की कास्टर सेमेन्या अपना सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक मिनट 57.67 सेकेंड के साथ शीर्ष पर रही.

सेमेन्या के अलावा रूस की एलेना अरजाकोवा को इस हीट से सीधे फाइनल में प्रवेश मिला. उन्होंने एक मिनट 58.13 सेकेंड का समय मिला और हीट में दूसरे स्थान पर रही.

प्रत्येक हीट में शीर्ष पर रहने वाली दो धाविकाओं जबकि इसके बाद शीर्ष दो धाविकाओं को आठ प्रतिस्पर्धियों के फाइनल में जगह मिली.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment