बोल्ट 200 मीटर दौड़ के फाइनल में
Last Updated 09 Aug 2012 04:17:26 AM IST
लंदन ओलंपिक में जमैकाई फर्राटा धावक उसैन बोल्ट ने 200 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में बुधवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई.
बोल्ट 200 मीटर दौड़ के फाइनल में |
रविवार को सौ मीटर दौड़ में खिताब हासिल करने वाले 25 वर्षीय बोल्ट ने 200 मीटर के सेमीफाइनल में 20.18 सेकंड में अपनी रेस पूरी की और अब वह इन दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल करने से एक जीत दूर खड़े हैं.
बोल्ट के जमैकाई साथी धावक योहान ब्लैक ने भी इस स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया. दो सौ मीटर दौड़ का फाइनल मुकाबला वीरवार को खेला जाएगा.
Tweet |