लुका ने 800 मीटर सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई किया
भारत की टिंटु लुका ने लंदन ओलंपिक खेलों की महिला 800 मीटर दौड़ की एक हीट में तीसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया.
टिंटु लुका ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया |
लुका ओलंपिक स्टेडियम में दूसरी हीट में 2:01.75 सेकेंड का समय लेकर मौजूदा वि चैम्पियन रूस की मारिया साविनोवा :2:01.56: और अमेरिका की एलिस शेमीट :2:01.65: के बाद तीसरे स्थान पर रहीं.
प्रत्येक छह हीट में से शीर्ष तीन एथलीट और फिर सर्वश्रेष्ठ छह अन्य एथलीट गुरुवार 9 अगस्त को होने वाली सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी. यह मुकाबला गुरुवार को भारतीय समयानुसार रात 12 बजे (यानी शुक्रवार 10 अगस्त) होगा.
लुका ने चौथे नंबर पर शुरूआत की और वह पहले लैप में कुछ समय के लिये दूसरे स्थान पर भी रहीं लेकिन फिर वह चौथे स्थान पर खिसक गई और तब ऐसा लग रहा था वह सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर पायेंगी.
लेकिन इस 23 वर्षीय भारतीय ने मोरक्को की मालिका अकोयी (2:01.78) को पछाड़ दिया और तीसरे स्थान पर रहीं.
लुका अपने सत्र के सर्वश्रेष्ठ 2:01.09 सेकेंड के समय से थोड़ी धीमी रही और अगर उन्हें फाइनल राउंड के लिये क्वालीफाई करना है तो उन्हें आज के प्रयास से अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
लुका का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1:59.17 सेकेंड है और हीट में उनका सर्वश्रेष्ठ 13वां समय था . सेमीफाइनल में 24 धावक पहुंचेंगे जिसमें से आठ फाइनल राउंड के लिये क्वालीफाई करेंगे.
अमेरिका की जॉनसन मोनटानो अलिसिया पिछले साल दक्षिण कोरिया में वि चैम्पियनशिप में चौथे स्थान पर रहीं थी और बुधवार को वह हीट में 2:00.47 सेकेंड से गत चैम्पियन कीनिया की पामेला जेलिमो :2:00.54: और दक्षिण अफ्रीका की पूर्व विश्व चैम्पियन कैस्टर सेमेन्या :2:00.71: से आगे रहीं.
Tweet |