फ्रीमैन से मिली प्रेरित से जीता गोल्ड : पीयरसन
ऑस्ट्रेलियाई सैली पीयरसन ने कहा कि सिडनी ओलंपिक में कैथी फ्रीमैन की जीत से प्रेरणा मिली.
सैली पीयरसन (फाइल फोटो) |
फ्रीमैन ने सिडनी ओलंपिक 2000 में 400 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक जीता था. पीयरसन ने कहा कि उसी को देखकर उनकी ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने की लालसा जागी. वह इससे प्रेरणा लेकर ही वह ओलंपिक 100 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही. उन्होंने 12.35 सेकेंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया.
पीयरसन ने कहा, ‘‘यदि मैं 14 सेकेंड में भी जीत दर्ज करती तो मुझे कोई परवाह नहीं होती. मैं यह स्वर्ण पदक चाहती थी. मैं पिछले चार साल से इसके लिए मेहनत कर रही था. मैंने सिडनी में कैथी फ्रीमैन को स्वर्ण पदक जीतते हुए देखा था और तब से यह मेरा सपना था. इसलिए यह अविसनीय है.’’
इस ऑस्ट्रेलियाई ने ओलंपिक रिकार्ड बनाया तथा अमेरिका की बीजिंग ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता डान हार्पर को पीछे छोड़ा. हार्पर ने 12.37 सेकेंड का समय लेकर रजत पदक जीता. अमेरिका की कैली वेल्स ने 12.48 सेकेंड के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
Tweet |