200 मीटर दौड़ जीतने की तैयारी में हैं बोल्ट
दुनिया का सबसे तेज धावक बनने के बाद फर्राटा किंग उसैन बोल्ट की निगाह 200 मीटर की दौड़ के फाइनल पर टिकी हैं.
फर्राटा किंग उसैन बोल्ट (फाइल फोटो) |
बुधवार को उनका मुकाबला एक बार फिर किसी और से नहीं बल्कि अपने ही देश जमैका के योहान ब्लैक से होगा.
इस 25 वर्षीय धावक ने रविवार को 100 मीटर की दौड़ में अपना खिताब बरकरार रखा था और वह अपने ट्रेनिंग पार्टनर ब्लैक से मिलने वाली चुनौती के बावजूद 200 मीटर में भी सोने का तमगा जीतने के प्रति प्रतिबद्ध हैं.
कीनिया के डेवि रूडिसा भी इसी तरह से 800 मीटर में अपना दबदबा बनाये रखना चाहते हैं. यह 23 वर्षीय विश्व रिकार्ड धारी धावक ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने को लेकर भी आश्वस्त है.
पुरुषों की ट्रिपल जम्प में दो अमेरिकी क्रिस्टियन टेलर और विल क्ले के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. क्ले ने लंबी कूद में कांस्य पदक जीता था और यहां वह सोने का तमगा हासिल करना चाहते हैं.
महिलाओं की भाला फेंक में मौजूदा चैंपियन बारबोरा स्पोटकोवा को हराना मुश्किल है. चेक गणराज्य की इस विश्व रिकार्ड धारक एथलीट ने क्वालीफाईंग में ही 66.19 मीटर भाला फेंका था.
Tweet |