योहान ब्लैक का सपना है आईपीएल में खेलना

Last Updated 07 Aug 2012 04:39:52 PM IST

कभी क्रिकेटर के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले फर्राटा धावक योहान ब्लैक अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना चाहते हैं.


योहान ब्लैक (फाइल फोटो)

ब्लैक ने लंदन ओलंपिक में 100 मीटर की फर्राटा दौड़ में जमैका के अपने हमवतन उसैन बोल्ट के बाद दूसरा स्थान हासिल किया था. बोल्ट की तरह वह भी क्रिकेट से गहरा लगाव रखते हैं. उनका दावा है कि वह जहीर खान से तेज गेंदबाजी कर सकते हैं. ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं लेकिन उन्हें युवा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का खेल देखना पसंद है.

कैरेबियाई देश जमैका के इस धावक ने 9.75 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी करके रजत पदक हासिल करने में बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं आईपीएल में खेलना चाहता हूं. मैं इसके लिये कड़ी मेहनत कर रहा हूं. मैं सच कह रहा हूं. मैं क्रिकेट को चाहता हूं और भारत क्रिकेट का दीवाना है. मैं दायें हाथ का तेज गेंदबाज हूं. मैं बहुत तेज गेंद कर सकता हूं. सच तो यह है कि मैं जहीर खान से तेज गेंदबाजी कर सकता हूं.’’

ब्लैक ने कहा कि वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और इसलिए वह रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को पसंद करते हैं तथा मौका मिले तो इसी टीम से खेलना भी चाहते हैं.

इस फर्राटा धावक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार वह क्रिकेट को बहुत चाहते हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है तो इस खेल से जुड़ जाते हैं.

वेबसाइट में बताया गया है, ‘‘यहां तक कि पिछले साल अक्तूबर में जमैका में चैरिटी मैच में उन्होंने क्रिस गेल का कीमती विकेट लिया था जो कि इस खेल के पावरफुल और स्टायलिश बल्लेबाज हैं. यह विकेट तब गिरा जब गेल ने गलत टाइमिंग से बैकफुट ड्राइव करना चाहा लेकिन गेंद सीधे मिड ऑफ पर खड़े क्षेत्ररक्षक के पास चली गयी. और मिड ऑफ पर कौन खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण कर रहा था. कोई और नहीं बल्कि उसैन बोल्ट.’’

जमैका में 26 दिसंबर 1989 को जन्में ब्लैक को शुरू से क्रिकेट का माहौल मिला है. उन्होंने कभी किंग्सटन क्रिकेट क्लब की तरफ से क्रिकेट खेली थी. असल में उनकी स्कूल के प्रिसिंपल ने देखा कि ब्लैक गेंदबाजी रन अप पर बहुत तेजी से दौड़ते हैं और तब उन्होंने इस धावक को फर्राटा दौड़ में भाग लेने के लिए कहा था.

ब्लैक ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेटरों के बारे में जानते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार जब भारतीय टीम कैरेबियाई दौरे पर आयी थी तो मैं मैचों पर करीबी नजर रख रहा था. मैं सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ को जानता हूं. मैं इनका प्रशसंक हूं. विराट युवा और शानदार क्रिकेटर है. उसे खेलते हुए देखने में वास्तव में मजा आता है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment