जेम्स ने रचा इतिहास, इसिनबायेवा को कांस्य

Last Updated 07 Aug 2012 03:26:22 PM IST

ग्रेनाडा के किरानी जेम्स ने लंदन ओलंपिक में पुरुषों की 400 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रचा.


ग्रेनाडा के किरानी जेम्स (फाइल फोटो)

साथ ही अमेरिका की ओलंपिक ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिता में निराशा बढ़ा दी जबकि रूस की दो बार की पोल वाल्ट चैंपियन येलेना इसिनबायेवा को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

फेलिक्स सांचेज ने भी सोमवार रात दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने 34 साल की उम्र में 400 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक जीता. इस तरह से उन्होंने 2004 के बाद फिर से स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उन्होंने यह पदक अपनी स्वर्गीय दादी को समर्पित किया.

सांचेज ने 47.63 सेकेंड में दौड़ जीतने के बाद अपनी दादी का फोटो निकाला तथा उन्हें पालने पोसने वाली इस महिला को नमन किया, लेकिन वह मौजूदा विश्व चैंपियन 19 वर्षीय जेम्स थे जिन्होंने ग्रेनाडा के लिये पहला ओलंपिक पदक जीतकर नया इतिहास रचा. उन्होंने 43.94 सेकेंड में यह दौड़ पूरी करके स्वर्ण पदक हासिल किया.

जेम्स ने कहा, ‘‘मुझे खुद पर और अपने देश पर गर्व है. अब निश्चित तौर पर बहुत बड़ी पार्टी होगी. पहली बार 44 सेकेंड से कम समय में दौड़ पूरी करने से पता चलता है कि मैं सही राह पर आगे बढ़ रहा हूं.’’

माइकल जानसन ने भविष्यवाणी की थी कि जेम्स उनका 1999 में बनाया गया 43.18 सेकेंड का विश्व रिकार्ड तोड़ सकते हैं.

जेम्स 1980 के बाद इस दौड़ को जीतने वाला पहला गैर अमेरिकी एथलीट है. इससे अमेरिकी टीम की ट्रैक पर परेशानी भी बढ़ गयी है. जमैका के उसैन बोल्ट और शैली एन फ्रेजर प्राइस पहले ही पुरुष और महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ जीत चुके हैं और अब उनकी निगाहें 200 मीटर की दौड़ पर हैं.

अमेरिका के लिए स्थिति तब और खराब हो गयी जबकि न्यूयार्क में जन्में सांचेज ने अपने माता पिता के देश डोमिनिका गणराज्य की तरफ से भाग लेते हुए 400 मीटर की बाधा दौड़ जीत ली. अमेरिका के माइकल टिनस्ले दूसरे स्थान पर रहे. खिताब के दावेदार प्यूटरेरिको के जेवियर कलसन को कांस्य से ही संतोष करना पड़ा.

सांचेज पदक वितरण समारोह में आंसू नहीं रोक पाये. चार साल पहले बीजिंग में वह पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाये थे. यह वही दिन था जब उन्हें पता चला था कि उनकी दादी इस दुनिया में नहीं रही.

इस अनुभवी धावक ने एथेंस जितना ही समय निकाला जबकि टिनसले ने 47.91 सेकेंड का समय लेकर दौड़ पूरी की जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. कलसन ने 48.10 सेकेंड का समय लिया. ब्रिटेन के डेइ ग्रीन चौथे और दो बार के ओलंपिक चैंपियन अमेरिकी एंजेलो टेलर पांचवें स्थान पर रहे.

अमेरिका को हालांकि महिला पोल वाल्ट का स्वर्ण पदक मिला जो उसे जेनिफर सुहर ने दिलाया. इस 30 वर्षीय अमेरिकी ने इसिनबायेवा की पोल वाल्ट में लगातार तीसरे ओलंपिक खिताब की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. चार साल पहले इसिनबायेवा के बाद दूसरे स्थान पर रही सुहर ने 4.75 मीटर की ऊंचाई पार करके स्वर्ण पदक जीता.

क्यूबा की यारिस्ले सिल्वा ने इतनी ही ऊंचाई पार करके रजत पदक हासिल किया. वह शुरुआती दौर में 4.45 मीटर की ऊंचाई पार नहीं कर पायी थी जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. इसिनबायेवा 4.70 मीटर की ऊंचाई ही पार कर पायी और उन्हें कांस्य पदक मिला. इसिनबायेवा के नाम पर 5.06 मीटर का विश्व रिकार्ड दर्ज है.

बेलारूस की नेदेजादा ओस्टापचुक ने महिलाओं की गोला फेंक का स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 21.36 मीटर गोला फेंककर यह खिताब हासिल किया. न्यूजीलैंड की वेलेरी एडम्स को रजत जबकि रूस की येवगेनिया कोलोडको को कांस्य पदक मिला.
 
रूस की यूलिया जारिपोवा ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में सोने का तमगा हासिल किया. उन्होंने नौ मिनट 6.72 सेकेंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. ट्यूनीशिया की हबीबा घरीबी ने रजत और इथोपिया की सोफिया आसेफा ने कांस्य पदक जीता.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment