लंदन ओलंपिक: बोल्ट ने ओलंपिक रिकॉर्ड बना जीता स्वर्ण
जमैका के धावक उसैन बोल्ट ने 100 मीटर रेस का स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा.
बोल्ट ने जीता सौ मीटर रेस का स्वर्ण पदक |
बोल्ट ने 9.63 सेकेंड में रेस पूरी करके ओलंपिक में नया रिकार्ड बनाया. इस प्रकार बोल्ट ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक गोल्ड अपने नाम किया.
जमैका के ही योहान ब्लेक दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे स्थान पर अमेरिका के जस्टिन गैटलिन रहे. बोल्ट ओलंपिक रिकार्ड के साथ फर्राटा रेस के सरताज बने.
इससे पहले क्वालीफाईंग राउंड में अमेरिका के रेयान बैली ने बोल्ट को पछाड़ दिया था. लेकिन फाइनल रेस में बोल्ट के आगे किसी की नहीं चली.
अब बोल्ट की नजरें मंगलवार को होने वाली दो सौ मीटर दौड़ पर होंगी जिसमें वह जीत के प्रबल दावेदार हैं.
दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वालों में बोल्ट के उत्तराधिकारी माने जाने वाले जमैकाई हमवतन और साथी योहान ब्लैक ने 9.75 सेकंड के साथ रजत पदक पर कब्जा किया.
सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन
ब्लैक ने यह समय निकालकर व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की. ब्लैक ने एक महीने पहले जमैकाई ट्रायल के दौरान बोल्ट को हराया था लेकिन यहां बोल्ट ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया.
जीत के बाद बोल्ट ने कहा कि मुझे दिग्गज कहलाने के लिए यह (200 मीटर दौड़) जीतनी होगी. यह मेरी मुख्य स्पर्धा है. मैं खुद को कमजोर नहीं होने दूंगा.
बोल्ट ने कहा कि जब योहान ब्लैक ने मुझे दो बार हराया तो मैं जाग गया और मेरी आंखें खुल गईं. यह इस तरह था जैसे कि वह आए, उन्होंने मेरे दरवाजे पर खटखटाया और कहा कि यह ओलंपिक वर्ष है, क्या तुम तैयार हो?
वर्ष 2004 ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी और चार साल के डोपिंग प्रतिबंध से वापसी कर रहे अमेरिकी जस्टिन गैटलिन ने 9.79 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीता.
बोल्ट ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं था कि यह रेस ऐसी रहने वाली है.
बोल्ट की इस सफलता पर खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों ने खूब जश्न मनाया और ‘उसैन, उसैन’ के नारे लगाए.
असाफा पावेल के लिए यह दौड़ निराशाजनक रही क्योंकि वह चोटिल थे और वह आठवें स्थान पर रहे.
Tweet |