दूसरी बार फर्राटा क्वीन बनीं प्राइस
मौजूदा चैंपियन जमैका की शेली एन फ्रेजर प्राइस ने लंदन ओलंपिक की 100 मीटर फर्राटा दौड़ जीती.
दूसरी बार फर्राटा क्वीन बनीं शेली प्राइस |
प्राइस शनिवार रात अपने खिताब का बचाव करने के साथ ही ओलंपिक में इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक लगातार दो बार अपने नाम करने वाली तीसरी महिला बन गईं.
प्राइस ने 10.75 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. स्पर्धा का रजत पदक अमेरिका की कारमेलिटा जेटर और कांस्य पदक जमैका की वेरोनिका कैंपबेल ब्राउन ने जीता. प्राइस 100 मीटर में अपने खिताब का बचाव करने वाली दुनिया की तीसरी महिला हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि अमेरिकी एथलीटों के नाम थी.
अमेरिकी की व्योमिया टेयस ने 1964 और 1968 में लगातार खिताब जीतकर इतिहास रचा था. उनके बाद बाद अमेरिका की ही गेल डेवर्स ने 1992 और फिर 1996 मे स्वर्ण पदक जीते. प्राइस को 2010 में डोपिंग जांच में प्रतिबंधित दवा आक्सीकोदोन लेने का दोषी पाया गया था. इसके बाद उन पर छह माह का प्रतिबंध लगाया गया था.
इथोपिया की गेलेना ने जीती महिला मैराथन :
इथोपिया की टिकी गेलेना ने रविवार को यहां लंदन ओलंपिक खेलों की महिला मैराथन का स्वर्ण पदक जीता. केन्या की प्रिसका जेपटू ही रजत और रूस की तातयान पेत्रोवा अर्खिपोवा ने कांस्य पदक जीता.
गेलेना ने दो घंटे 23 मिनट सात सेकेंड का समय निकालकर ओलंपिक खेलों का नया रिकार्ड बनाया. उन्होंने इस तरह से केन्या की तीनों पदक जीतने की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया. केन्या ने पिछली साल विश्व चैंपियनशिप में तीनों पदक जीते थे.
Tweet |