उसैन बोल्ट को अमेरिका के रेयान बैली ने पीटा

Last Updated 04 Aug 2012 11:50:05 PM IST

लंदन ओलंपिक में फर्राटा दौड़ के क्वालीफाईंग राउंड में अमेरिका के रेयान बैली ने उसैन बोल्ट पछाड़ दिया.


उसैन बोल्ट को अमेरिका के रेयान बैली ने पीटा.

दुनिया का सबसे तेज धावक बनने की होड़ लंदन ओलंपिक में आज शनिवार को शुरू हो गई.

पुरुषों की 100 मीटर दौड़ के क्वालीफाईंग में हालांकि अमेरिका के रेयान बैली ने सबसे तेज समय निकाला जबकि मौजूदा चैंपियन उसैन बोल्ट ने 10.09 सेकेंड का समय लिया.

बैली ने 9.88 सेकेंड का समय लेकर अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की. जमैका के बोल्ट हालांकि अपनी हीट में पहले स्थान पर रहे. उनके हमवतन योहान ब्लैक ने ठीक दस सेकेंड का समय निकाला जबकि जमैका की टीम के एक अन्य सदस्य असाफा पावेल ने 10.04 सेकेंड के साथ क्वालीफाई किया.

ब्रिटेन के किशोर धावक एडम जेमिली भी 10.11 सेकेंड के समय के साथ क्वालीफाई करने में सफल रहे.उनके हमवतन लोंडोनर ड्वेन चैंबर्स (10.02 सेकेंड) ने भी अपनी हीट में शीर्ष पर रहकर क्वालीफाई किया.

बैली के अमेरिकी साथी जस्टिन गैटलिन 9.97 सेकेंड और टायसन गे 10.08 सेकेंड के साथ आगे बढ़े.इस स्पर्धा का सेमीफाइनल और फाइनल कल होंगे और तब पता चल जाएगा कि दुनिया में सबसे तेज धावक कौन है.



 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment