ओलंपिक में उसैन बोल्ट पर हैं सबकी निगाहें
लंदन ओलंपिक में पुरूषों की 100 मीटर की दौड़ सभी ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में से सबसे ज्यादा आकर्षक होगी.
ओलंपिक में उसैन बोल्ट पर हैं सबकी निगाहें. |
जिसका सीधा प्रसारण दुनियाभर के लाखों लोग देखेंगे.
इस दौड़ के सबसे ज्यादा आकर्षण का कारण जमैका के फर्राटा धावक उसैन बोल्ट हैं. जिन्होंने बीजिंग ओलंपिक में रिकार्ड टाइमिंग के साथ 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था.
बोल्ट से एक बार फिर चमकदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. बोल्ट के अलावा धावक योहान ब्लैक तथा मजबूत अमेरिकी टीम भी अपना दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे.
बोल्ट ने कहा, ‘मैं हमेशा तैयार रहता हूं. सबकुछ चैंपियनशिप के लिए होता है. मुझे कुछ परेशानियां हैं लेकिन मैं खेलने के लिए तैयार हूं.’
फिटनेस समस्याओं, कार हादसा और जमैका ओलंपिक ट्रायल में हमवतन ब्लैक द्वारा 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में खिताब हासिल करने जैसी बातों ने बोल्ट के अपने खिताबों की रक्षा करने की क्षमता पर सवाल उठाए हैं.
बोल्ट का कहना है कि वह मैदान पर जीतने के प्रयास से उतरेंगे.
Tweet |