पूनिया और सुधा ने राधा कृष्ण मंदिर में प्रार्थना की

Last Updated 28 Jul 2012 04:28:59 PM IST

भारतीय एथलीट कृष्णा पूनिया और सुधा सिंह ने ओलंपिक में सफलता के लिए राधा कृष्ण मंदिर में प्रार्थना की.


भारत की स्टार एथलीट कृष्णा पूनिया और सुधा सिंह ने यहां स्ट्रैटफोर्ड स्थित मशहूर राधा कृष्ण मंदिर जाकर लंदन ओलंपिक खेलों में सफलता के लिये प्रार्थना की.

स्ट्रैटफोर्ड स्थित यह मंदिर खेल गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित है और शुक्रवार को इन भारतीयों ने इसमें जाकर प्रार्थना की.

पूनिया ने कहा, ‘‘मैंने कड़ी मेहनत की है और ईश्वर की कृपा से मैं निश्चित तौर पर लक्ष्य हासिल कर सकती हूं. राधा कृष्ण मंदिर जाने के बाद मैं अधिक आश्वस्त महसूस कर रही हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भारतीय खिलाड़ियों की सफलता के लिए प्रार्थना की. मुझे विश्वास है कि हम ढेर सारे पदक जीतेंगे.’’

मंदिर के मुख्य पुजारी ने उनकी सफलता के लिए मंत्रोच्चारण किया तथा आशीर्वाद और सुरक्षा के प्रतीक के तौर पर उनके हाथ में लाल धागा बांधा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment