उसैन बोल्ट से मिलने को बेताब ‘उसैन कोल्ट’

Last Updated 26 Jul 2012 07:23:39 PM IST

ओलंपिक की तैयारियों में जुटे विश्व के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट से ‘उसैन कोल्ट’ मिलने को बेताब है.


उसैन कोल्ट कोई एथलीट नहीं बल्कि अच्छी नस्ल का घोड़ा है. तूफानी रफ्तार से दौड़ने वाला यह घोड़ा ओलंपिक खेलों में घुड़दौड़ में भाग लेगा.

तीन साल के इस घोड़े का नाम बोल्ट के नाम पर रखा गया है. इस घोडे के मालिकों को उम्मीद है कि फिलहाल लंदन में मौजूद बोल्ट ‘उसैन कोल्ट’ से जरूर मिलेंगे.

हालांकि तीन बार के ओलंपिक चैंपियन और 100 मीटर में विश्व रिकार्ड धारक बोल्ट से मिलना अभी मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि लंदन ओलंपिक के उदघाटन समारोह में सिर्फ दो दिन बचे हैं और फिर एथलेटिक्स की स्पर्धाएं होनी हैं.

बोल्ट अभी बर्मिंघम विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण में व्यस्त हैं और इसके आस पास सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त है.

घोड़े को संभालने वाले जेक वारेन ने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर यह घोड़ा यहां रेस जीतता है तो बोल्ट उससे जरूर मिलेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment