Champions Trophy 2025: नेट गेंदबाज जसकिरण को श्रेयस अय्यर ने दिया खास तोहफा

Last Updated 01 Mar 2025 12:35:39 PM IST

आईसीसी क्रिकेट अकादमी पर नेट गेंदबाज जसकिरण सिंह के लिये यह खास पल था जब भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी अभ्यास सत्र के दौरान एक जोड़ी जूते भेंट किये ।


पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और क्रिकेट के शौकीन जसकिरण लांगआफ पर फील्डिंग कर रहे थे जब अय्यर ने उनके पास जाकर कहा ,‘‘ पाजी क्या हाल चाल, सब बढिया ।’’

जसकिरण ने न्यूज एजेंसी वीडियो से कहा, ‘‘श्रेयस भाई मेरे पास आये और पूछा कि तुम्हारे जूते का साइज क्या है । मैने कहा कि दस तो उन्होंने कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिये कुछ है और उन्होंने मुझे ये जूते दिये । मेरे लिये यह बहुत मायने रखता है ।’’

जसकिरण ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को नेट अभ्यास के दौरान गेंदबाजी की । भारतीय टीम के नेट अभ्यास के लिये नहीं चुने जाने पर वह निराश था क्योंकि भारतीय टीम के अभ्यास के लिये कई आफ स्पिनर पहले ही से थे ।

उसकी निराशा हालांकि प्रसन्नता में बदल गई जब श्रेयस ने उसे उदास जानकर उसे यह तोहफा दिया ।

जसकिरण ने कहा ,‘‘मैं चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये आईसीसी नेट गेंदबाजी टीम का हिस्सा हूं । आज मेरे जीवन का खास पल था जब श्रेयस अय्यर ने मुझे यह जूते दिये । मैने इस टूर्नामेंट में भारत के लिये फील्डिंग की लेकिन गेंदबाजी का मौका मिलने का इंतजार कर रहा था । मैने पाकिस्तान और बांग्लादेश को गेंदबाजी की जो बहुत अच्छा अनुभव रहा।’’

श्रेयस ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया था । भारत ने वह मैच छह विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

जसकिरण ने कहा कि वह ऋषभ पंत को गेंदबाजी करना चाहते हैं जो खब्बू बल्लेबाज हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘टीम इंडिया का हर बल्लेबाज खास है लेकिन मुझे ऋषभ पंत पसंद है क्योंकि वह बायें हाथ का बल्लेबाज है और उसे गेंदबाजी करना रोचक होगा ’’

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment