Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने उद्घाटन मैच में पाकिस्तान को चटाई धूल, 60 रन से हराया

Last Updated 20 Feb 2025 06:38:33 AM IST

Champions Trophy 2025: सलामी बल्लेबाज विल यंग और कप्तान टॉम लैथम के शतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने मेजबान और मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में बुधवार को 60 रन से हरा दिया।


यंग ने 113 गेंद में 107 रन बनाए जबकि लैथम 118 रन पर नाबाद रहे। जिसके दम पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर पांच विकेट पर 320 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने नेशनल स्टेडियम पर खेले गए मैच में 39 गेंद में 61 रन बनाए।

पाकिस्तान के शीषर्क्रम के बल्लेबाज बाबर आजम (90 गेंद में 64 रन), मोहम्मद रिजवान (14 गेंद में तीन रन) और सउद शकील (19 गेंद में छह रन) प्रभावित नहीं कर सके। मेजबान टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर आउट हो गई। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे फखर जमां 41 गेंद में 24 रन ही बना सके। दो सप्ताह से कम समय में न्यूजीलैंड की पाकिस्तान पर यह तीसरी जीत है जिसने त्रिकोणीय सीरीज में उसे दो बार हराया।

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान के लिए राहत की एकमात्र बात निचले क्रम पर खुशदिल शाह की बल्लेबाजी रही जिन्होंने 49 गेंद में 69 रन बनाए। सलमान आगा ने भी 28 गेंद में 42 रन जोड़े लेकिन शीर्ष क्रम इतनी तेजी से रन नहीं बना सका। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने सटीक गेंदबाजी की और विरोधी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। तेज गेंदबाज विलियम ओराउरकी ने 47 और मिचेल सेंटनेर ने 66 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए।

इससे पहले यंग ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि लैथम ने 10 चौके और तीन छक्के जड़े। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड ने 17वें ओवर में 73 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। 

युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने केन विलियमसन का कीमती विकेट लिया जो पिछली 35 वनडे पारियों में पहली बार दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान को कैच थमाया। चोट के बाद वापसी कर रहे हारिस रऊफ ने डेरिल मिचेल को पैवेलियन भेजा जो खराब पूल शॉट खेलकर शाहीन शाह अफरीदी को कैच दे बैठे।

यंग ने वनडे क्रिकेट में अपना चौथा शतक पूरा किया। लैथम और फिलिप्स ने आखिरी दस ओवरों में पाकिस्तानी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी। लैथम ने आठवां वनडे शतक पूरा किया। फिलिप्स ने अबरार और हारिस के 44वें और 45वें ओवर में 32 रन निकाले। वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने 47वें ओवर में 18 रन दिए।

भाषा
कराची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment