IND vs AUS, 3rd Test : ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 445 रन, लंच तक भारत का स्कोर 22/3

Last Updated 16 Dec 2024 09:12:07 AM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने टीम इंडिया पर शिकंजा कस दिया है।


बुमराह

इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कंगारुओं ने इसके जवाब में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों के साथ 445 रन बनाए। भारत ने इसके जवाब में तीसरे दिन लंच ब्रेक तक 3 विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए थे। मिशेल स्टार्क ने एक बार फिर भारत को शुरुआती झटके दिए।

इससे पहले, भारत ने सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलिया के बचे हुए तीन विकेट जल्द आउट कर दिए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन की सुबह मिशेल स्टार्क के रूप में 8वां विकेट खोया जब बुमराह ने उन्हें पंत के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने नाथन लियोन को 2 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी आउट होने वाले पारी के अंतिम बल्लेबाज थे जिन्होंने 88 गेंदों पर 70 रनों की तेज पारी खेली।

भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 76 रन देकर 6, सिराज ने 97 रन देकर 2, आकाशदीप और नीतीश रेड्डी को एक-एक विकेट मिला।

भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल केवल 4 रन बनाकर एक बार मिशेल स्टार्क का शिकार बने। शुभमन गिल को भी स्टार्क ने 1 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। विराट कोहली सिर्फ 3 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर चलते बने। खबर लिखे जाने पर ओपनर केएल राहुल और विकेटकीपर ऋषभ पंत क्रीज पर थे।

उल्लेखनीय है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज पांच टेस्ट मैचों की है। पहला मैच पर्थ में खेला गया था जिसमें भारत को 295 रनों की जीत मिली थी। दूसरे टेस्ट में पिंक बॉल से कंगारुओं ने कमाल करते हुए पलटवार किया और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया।\

आईएएनएस
ब्रिस्बेन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment