SA vs SL 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए मजबूत किया दावा

Last Updated 10 Dec 2024 07:34:15 AM IST

SA vs SL 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के आखिरी दिन सोमवार को श्रीलंका को 109 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।


दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए मजबूत किया दावा

जीत लिए 348 रन का पीछा कर रहे श्रीलंका को मैच के पांचवें दिन जीत के लिए और 143 रन की जरूरत थी जबकि उसके पांच विकेट बचे थे।

कप्तान धनंजय डिसिल्वा (50) और कुसल मेंडिस (46) की छठे विकेट की 97 रन की साझेदारी टूटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पुछल्ले बल्लेबाजों को बिना समय गवांए चलता कर दिया। श्रीलंका की दूसरी पारी 238 रन पर सिमट गयी।

वामहस्त स्पिनर केशव महाराज ने 76 रन पर पांच विकेट झटके। टेस्ट कॅरियर में उन्होंने 11वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 358 बनाने के बाद श्रीलंका को 328 रन पर आउट किया था। उसने दूसरी पारी में 317 रन बनाए।

श्रीलंका को आखिरी दिन कल के नाबाद बल्लेबाज डिसिल्वा और मेंडिस से चमत्कार की उम्मीद थी। दोनों ने दिन की शुरुआत में एक समान 39 रन पर थे। दिन के सातवें ओवर में महाराज ने मेंडिस को एडेन मारक्रम के हाथों कैच कराया।

डिसिल्वा अर्धशतक पूरा करने के बाद कैगिसो रबाडा की गेंद को विकेटकीपर काइल वेरिन के हाथों में खेल गए जिससे श्रीलंका की हार तय हो गयी।

श्रीलंका ने छह रन के अंदर आखिरी तीन विकेट गंवा दिए। इस जीत से दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में पहले स्थान पर पहुंच कर फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका को अब अपनी घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ 26 दिसम्बर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

एपी
गक्बेरहा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment