IND vs AUS, BGT 2024-25 : ट्रेविस हेड ने जमाया शतक भारत पर पराजय का संकट
ट्रेविस हेड (140) के आक्रामक शतक से पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां दूसरी पारी में 128 रन पर भारत के पांच विकेट झटक कर मैच पर अपना दावा काफी मजबूत कर लिया।
शतकीय पारी के दौरान स्ट्रोक लगाते ट्रेविस हेड। |
भारत के खिलाफ लगातार अच्छी बल्लेबाजी करने वाले हेड ने 141 गेंद की अपनी पारी में 17 चौके और चार छक्के जड़कर भारतीय गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया।
हेड की इस पारी के बाद पैट कमिंस (33 रन पर दो विकेट), स्कॉट बोलैंड (39 रन पर दो विकेट) और मिचेल स्टार्क (49 रन पर एक विकेट) की तिकड़ी ने इस दिन-रात्रि टेस्ट मैच में ऑफ स्टंप के करीब शानदार लाइन-लेंथ वाली गेंदबाजी से भारत के किसी बल्लेबाज को क्रीज पर ज्यादा समय तक टिकने का मौका नहीं दिया।
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मजबूर करने के लिए भारत को और 29 रन बनाने होंगे। स्टंप्स के समय ऋषभ पंत (28) और नीतिश कुमार रेड्डी (15) क्रीज पर मौजूद थे।
हेड ने 111 गेंद में करियर का आठवां टेस्ट शतक पूरा किया जो गुलाबी गेंद वाले टेस्ट की सबसे तेज शतकीय पारी है।
उनकी और मार्नस लाबुशेन (64) की शानदार बल्लेबाजी से भारत के पहली पारी में 180 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाकर 157 रन की बढत हासिल की।
पांच मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मैच को 295 रन से गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में बड़ी जीत के साथ वापसी करने के करीब है।
भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (24) और शुभमन गिल (28) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे तो वहीं लोकेश राहुल (सात), विराट कोहली (11) और कप्तान रोहित शर्मा (छह) जैसे अनुभवी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गये।
स्कोर बोर्ड
भारत पहली पारी : 180
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी :
उस्मान ख्वाजा का रोहित बो बुमराह 13
नाथन मैकस्वीनी का पंत बो बुमराह 39
मार्नस लाबुशेन का जायसवाल बो रेड्डी 64
स्टीव स्मिथ का पंत बो बुमराह 02
ट्रेविस हेड बो सिराज 140
मिचेल मार्श का पंत बो अश्विन 09
एलेक्स कैरी का पंत बो सिराज 15
पैट कमिंस बो बुमराह 12
मिचेल स्टार्क का हषिर्त बो सिराज 18
नाथन लियोन नाबाद 04
स्कॉट बोलैंड बो सिराज 00
अतिरिक्त : 21
कुल : (87.3 ओवर में सभी आउट) 337 विकेट पतन : 1/24 , 2/91, 3/103, 4/168, 5/208 , 6/282, 7/310, 8/332, 9/332, 10/337, गेंदबाजी : बुमराह 23-5-61-4, सिराज 24.3-5-98-4, राणा 16-2-86-0, रेड्डी 6-2-25-1, अश्विन 18-4-53-1
भारत दूसरी पारी :
यशस्वी जायसवाल का कैरी बो बोलैंड 24
लोकेश राहुल का कैरी बो कमिंस 07
शुभमन गिल बो स्टार्क 28
विराट कोहली का कैरी बो बोलैंड 11
ऋषभ पंत नाबाद 28
रोहित शर्मा बो कमिंस 06
नीतिश कुमार रेड्डी नाबाद 15
अतिरिक्त : 09
कुल : (24 ओवर में पांच विकेट पर) 128
गेंदबाजी : स्टार्क 9-0-49-1, कमिंस 8-0-33-2, बोलैंड 7-0-39-2
| Tweet |