कूच बिहार ट्रॉफी : बिहार के सुमन कुमार ने पारी के सभी 10 विकेट लेकर रचा इतिहास

Last Updated 01 Dec 2024 08:23:17 AM IST

कूच बिहार ट्रॉफी : बिहार के क्रिकेटरों को लोग कम आंकते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ खिलाड़ी ऐसा कर जाते हैं जिसे न जानते हुए भी सभी जान जाते हैं।


बिहार के सुमन कुमार ने पारी के सभी 10 विकेट लेकर रचा इतिहास

शनिवार को मोइनुल हक स्टेडियम में कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया बिहार के बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज सुमन कुमार ने, जिसके कारण अब उनको पूरे भारत में लोग जान गये हैं। समस्तीपुर के रहने वाले इस खिलाड़ी ने राजस्थान के खिलाफ चल रहे अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी मैच के दौरान विपक्षी टीम के सभी 10 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी। इस दौरान उनके नाम तिकड़ी भी शामिल रही।
35.5 ओवर में उनके 183 डॉट बॉल रहे। सुमन कुमार इस तरह बीसीसीआई के किसी भी टूर्नामेंट में एक पारी में दस विकेट लेने वाले बिहार के पहले गेंदबाज बन गये। हालांकि इससे पहले 1971 में बिहार के संजय शर्मा ने राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में असम के खिलाफ पटना में पारी के सभी 10 विकेट ले चुके हैं।
वैसे बिहार के खेल प्रेमियों की निगाहें शनिवार को बिहार के एक अन्य खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पर टिकी थी, जो दुबई में अंडर-19 एशिया कप के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरे थे। लेकिन वैभव केवल एक रन पर आउट होकर सभी को निराश कर गये। भारत यह मैच भी हार गया। जिस समय वैभव आउट होकर लौट चुके थे, उससे ठीक पहले पटना में सुमन कुमार अपनी कातिलाना गेंदबाजी का जलवा बिखेर रहे थे। देखते ही देखते उनके खाते के  आगे सभी दस बल्लेबाजों के नाम दर्ज हो गये।
संयोग से सुमन कुमार उसी समस्तीपुर के रहने वाले हैं जहां के वैभव सूर्यवंशी रहने वाले हैं। अब तक सुमन कुमार इस सत्र में टूर्नामेंट में 22 विकेट ले चुके हैं। गेंदबाजी के दौरान सुमन काफी संयमित दिखे और पिच का सही इस्तेमाल करते हुए सही जगह गेंद डाल रहे थे।
उनके पिता रेलवे में कार्यरत हैं। सुमन को परिवार से पूरा सहयोग मिला। उनको बेहतर क्रिकेटर बनाने में कोच ब्रजेश झा का विशेष योगदान रहा। साथ ही जूनियर इंडिया खेल चुके और झारखंड की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अनुकूल राय का भी उनपर काफी प्रभाव है। पिछले नौ-दस साल ने सुमन को कोचिंग देने वाले ब्रजेश ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारी थोड़ी देर पहले बात हुई है, मैंने उनको कहा है कि आप अपने प्रदर्शन को इसी तरह दोहराते रहे। आप पर अब पूरे भारत की निगाहें हैं। 12 नंबर की जर्सी में खेलने उतरे सुमन कुमार के लिए रविंद्र जडेजा आदर्श क्रिकेटर हैं।
इस टूर्नामेंट के वर्तमान सीजन में सुमन से पहले तीन गेंदबाज पारी में आठ या ज्यादा विकेट ले चुके थे। इसमें गुजरात के व्रज कौशिक देसाई (7 रन पर 9 विकेट विरुद्ध नगालैंड), उत्तर प्रदेश के आकाश बाजवा (8/28 विरुद्ध हिमाचल प्रदेश) और बंगाल के आशुतोष कुमार (8/71 विरुद्ध गुजरात)। लेकिन सुमन कुमार ने अब इन सभी को पीछे छोड़ दिया है।

एज ग्रुप में पारी के दस विकेट लेने वाले गेंदबाज

► बिहार के संजय शर्मा के नाम पारी में 10 विकेट
बिहार के लिए 1971 में पटना के इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर चौथी ऑल इंडिया स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में संजय शर्मा ने पारी के सभी विकेट प्राप्त किये थे। 10 फरवरी 1971 को उन्होंने अपने प्रदर्शन के दौरान 10 में से आठ बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया था। संजय शर्मा का तब गेंदबाजी प्रदर्शन 10.4-5-14-10 रहा था।

► रेक्स राजकुमार ने कूच बिहार ट्रॉफी में झटके 10 विकेट
कूच बिहार ट्रॉफी में मणिपुर की ओर से खेलने वाल तेज गेंदबाज रेक्स राजकुमार ने 11 दिसम्बर 2018 को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ केवल 11 रन देकर सभी विकेट लिये थे। 9.5-6-11-10 उनका गेंदबाजी विश्लेषण था।

► महबूब बाश ने भी हासिल किये थे पारी में 10 विकेट
2009-10 के सत्र में आन्ध्र प्रदेश के महबूब पाशा ने भी त्रिपुरा के विरुद्ध कूच बिहार ट्रॉफी मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लिये थे।

► सिदाक सिंह को मिले थे पारी के सभी 10 विकेट
2018-19 के सत्र के सीके नायडू ट्रॉफी मैच में पांडीचेरी के  स्पिनर सिदाक सिंह ने मणिपुर के खिलाफ 17.5 ओवर में 31 रन देकर सात मेडन रखते हुए 10 विकेट के चटकाये थे। मैच पुडुचेरी में खेला गया था।

भारतीय भूमि पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पारी के सभी 10 विकेट

► सुभाष गुप्ते (मुंबई) (10/79) पाक कंबाइंड सर्विसेज एंड बहावलपुर एकादश 1954-55
► प्रेमांग्शू चटर्जी (बंगाल) (10/20 ) असम 1955-56
► प्रदीप सुंदरम (राजस्थान) (10/78) विदर्भ 1985-86
► अनिल कुंबले (भारत) (10/74 ) पाकिस्तान 1999
► देवाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) (10/46 ) दक्षिण क्षेत्र 2001-02
► एजाज पटेल (न्यूजीलैंड) (10/119) भारत 2021
► अंशुल कंबोज (हरियाणा) (10/49) केरल 2024

समय डिजिटल डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment