निजी आपात स्थिति के कारण स्वदेश लौटे गंभीर, एडीलेड में टीम से जुड़ेंगे

Last Updated 27 Nov 2024 07:56:19 AM IST

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ‘निजी आपात स्थिति’ के कारण स्वदेश अपने परिवार के पास लौट आए हैं और छह दिसम्बर से एडीलेड में होने वाले गुलाबी गेंद के टेस्ट से पहले उनके टीम से जुड़ने की संभावना नहीं है।


गंभीर कैनबरा में 30 नवम्बर से होने वाले दो दिवसीय दिन रात के अभ्यास मैच में भी नहीं होंगे।

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, ‘वह मंगलवार की सुबह भारत के लिए रवाना हो गए। यह एक निजी इमरजेंसी थी। वह एडीलेड में दूसरे टेस्ट से पूर्व लौट आएंगे।’

भारतीय टीम 27 नवम्बर को कैनबरा रवाना होगा जहां पूरी टीम आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीस द्वारा उनके सम्मान में दिए जाने वाले समारोह में भाग लेगी।

दो दिवसीय मैच दिन रात के दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए काफी अहम है। इसके लिए गुलाबी कूकाबूरा गेंद का इस्तेमाल होगा।

प्रधानमंत्री एकादश की कप्तानी हरफनमौला जैक एडवडर्स करेंगे।

टीम में कई युवा खिलाड़ियों के साथ स्कॉट बोलैंड और मैथ्यू रेनशॉ जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं।

भाषा
पर्थ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment