मैं टीम के हित में योगदान देना चाहता था : विराट

Last Updated 25 Nov 2024 07:17:35 AM IST

विराट कोहली ने धैर्य और आक्रमण के शानदार मिशण्रके साथ प्रवाहमय बल्लेबाजी करते हुए रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पारंपरिक प्रारूप का 30वां शतक पूरा कर महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।


अपने कॅरियर की ढलान पर चल रहे कोहली ने ऑप्टस स्टेडियम में 143 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए।

उन्हें इस शतक के लिए लगभग 16 महीने और 15 टेस्ट पारियों का इंतजार करना पड़ा। कोहली ने अपनी नाबाद शतकीय पारी के बाद कहा वह टीम की बेहतरी में अपना योगदान देना चाहते थे।

उन्होंने कहा, ‘जब आप अच्छा नहीं खेलते है तो आपके दिमाग बहुत कुछ चल रहा होता है, आप क्रीज पर समय बिताने के बाद कुछ गलतियां कर देते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ टीम के हित में योगदान देना चाहता था, मैं सिर्फ समय काटने के लिए क्रीज पर डटे रहना नहीं चाहता था।’ उन्होंने मार्नस लाबुशेन के खिलाफ स्वीप शॉट पर चौके साथ अपना शतक पूरा किया।

वह टेस्ट क्रिकेट में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद 30 शतक पूरा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

उन्होंने शतक का जश्न पत्नी अनुष्का को ‘प्लाइंग किस’ देकर मनाया। इस भारतीय दिग्गज ने कहा, ‘अनुष्का हर सुख-दुख में मेरे साथ रही हैं। वह पर्दे के पीछे होने वाली हर बात को जानती है।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे देश के लिए प्रदर्शन करने पर गर्व है। यह अद्भुत लगता है। अनुष्का की यहां मौजूदगी इस पारी को और विशेष बनाती है।’

भाषा
पर्थ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment