IND vs AUS : पर्थ टेस्ट के लिए शुभमन गिल पर फैसला मैच की सुबह, नीतिश रेड्डी पर नजर

Last Updated 21 Nov 2024 08:17:57 AM IST

IND vs AUS : भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बुधवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए शुभमन गिल की उपलब्धता पर अंतिम फैसला मुकाबले के दिन सुबह को ही लिया जाएगा और साथ ही कहा कि बल्लेबाज हरफनमौला नीतिश रेड्डी पर नजर रहेगी।


शुभमन गिल

आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (बीजीटी) के शुक्रवार से ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाले पहले मैच में गिल के खेलने को संदेह बना रहेगा क्योंकि कुछ दिन पहले भारत के ‘इंट्रा-स्क्वाड’ (भारतीय टीम को विभाजित कर अभ्यास मैच कराना) ट्रेनिंग मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी।

मोर्कल ने कहा, ‘शुभमन की स्थिति में हर दिन सुधार हो रहा है। उन्हें ‘स्क्वाड गेम’ में चोट लग गई। उनकी स्थिति पर हर दिन नजर रहेगी, यह प्रतिदिन की प्रक्रिया है।’

उन्होंने कहा, ‘हम उनकी स्थिति में सुधार की उम्मीद लगाए हैं। शुरुआती टेस्ट मैच के पहले दिन की सुबह तक उनके  खेलने पर फैसले का इंतजार करेंगे।’ मोर्कल ने कहा कि रेड्डी के हरफनमौला कौशल को देखते हुए सीरीज में उनके प्रदर्शन पर नजरें लगी होंगी।

उन्होंने कहा, ‘वह युवा खिलाड़ियों में शामिल है जिनके बारे में हमने जिक्र किया था कि उनमें बल्लेबाजी हरफनमौला काबिलियत है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो एक छोर पर डटे रह सकता है। यहां की परिस्थितियों में वह अच्छा गेंदबाज हो सकता है जो सटीक ‘विकेट टू विकेट’ गेंदबाजी करता है।’

भारत के गेंदबाजी कोच ने कहा, ‘उसके पास ऑलराउंडर स्थान हासिल करने का यह अच्छा मौका है। दुनिया की कोई भी टीम हमेशा ऐसा ऑलराउंडर चाहेगी जो आपके तेज गेंदबाज पर से भार थोड़ा कम कर सके।’

मोर्कल ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के अगुआ की जिम्मेदारी उठानी होगी क्योंकि भारत मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करने में जल्दबाजी नहीं करेगा।

उन्होंने कहा, ‘जस्सी ऐसा खिलाड़ी है जो हमेशा जिम्मेदारी उठाएगा। वह बीते समय में यहां काफी सफल हो चुका है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो हमेशा अगुआई करता है औ युवा खिलाड़ी उसका अनुकरण करते हैं।’

मोर्कल ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से शमी पर निगाह लगाए रखेंगे। लेकिन हमें समझने की जरूरत है कि वह पूरे एक साल से खेल से दूर रहा है। हमें उसका और उसके शरीर का सम्मान करना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह बहुत बड़ी चीज है कि वह वापसी कर चुका है। उसके लिए वापसी में पहले ही मैच में विकेट लेना बहुत शानदार चीज है। इसलिए हम उसे अच्छा सहयोग कैसे दे सकते हैं ? हम उसे टीम में वापसी का सर्वश्रेष्ठ तरीका देने के लिए अच्छा मौका कैसे दे सकते हैं इसके लिए हमें सयंम बरतना होगा और उनके शरीर को अनुकूल होने के लिए थोड़ा समय देना होगा। मोर्कल ने स्वीकार किया कि भारत सीरीज के लिए दबाव में होगा लेकिन साथ ही कहा मौकों पर भी ध्यान दिलाया।

भाषा
पर्थ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment