MI vs LSG IPL 2024 : लखनऊ सुपरजायंट्स की मुंबई इंडियंस पर 18 रन से जीत
लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी - LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल -IPL) टी-20 मैच में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रन से शिकस्त दी।
मुंबई : मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते निकोलस पूरण। |
एलएसजी ने छह विकेट पर 214 रन बनाने के बाद मुंबई की पारी को छह विकेट पर 196 रन पर रोक दिया।
मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 38 गेंद में 68 रन और नमन धीर 28 गेंद में नाबाद 62 रन का योगदान दिया। एलएसजी के लिए रवि बिश्नोई और नवीन उल हक ने दो-दो विकेट चटकाए।
मुंबई के लिए रोहित और धीर के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस 23 रन, ईशान किशन 14 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 16 रन का ही योगदान दे पाए जबकि सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए। इस बीच मैच में बारिश के कारण लगभग 40 मिनट की रुकावट आयी।
बारिश के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ लेकिन ओवरों में कटौती नहीं की गयी। जब मैच में बारिश ने खलल डाला तब मुंबई की पारी में 3.5 ओवर हुए थे। इस जीत से लखनऊ की टीम 14 मैचों में सात जीत के साथ छठे स्थान पर पहुंच गयी जबकि मुंबई इतने ही मैचों में महज चार मैच जीत सकी और अंतिम स्थान पर रही।
इससे पहले निकोलस पूरन की 29 गेंदों में 75 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स ने छह विकेट पर 214 रन बनाए। पूरन ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के जड़ने के अलावा कप्तान लोकेश राहुल (55) के साथ 44 गेंद में 109 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला।
राहुल ने 41 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। आखिरी ओवरों में आयुष बडोनी (10 गेंद में नाबाद 22) और क्रुणाल पांड्या (सात गेंद में नाबाद 12) ने सातवें विकेट के लिए 17 गेंदों में 36 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
मुंबई के लिए नुवान तुषारा ने 28 रन देकर तीन जबकि पीयूष चावला ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए। टीम के बाकी सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। तुषारा ने पहले ओवर में देवदत्त पडीक्कल को खाता खोले बगैर पगबाधा किया। स्टोइनिस ने अंशुल कंबोज के खिलाफ तीन चौके लगाकर दबाव कम किया।
| Tweet |