KKR vs MI IPL 2024 : मुंबई पर जीत से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी कोलकाता

Last Updated 11 May 2024 12:34:46 PM IST

शानदार फॉर्म में चल रही दो बार की पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार को अपने मैदान पर इस सत्र के आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस से खेलेगी तो उसका लक्ष्य ईडन गार्डस पर ही तीन साल में पहली बार आईपीएल प्लेऑफ का टिकट कटाने का होगा।


मुंबई पर जीत से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी कोलकाता

दो बार के खिताब विजेता कप्तान गौतम गंभीर की टीम मेंटोर के रू में वापसी के बाद केकेआर ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक 11 मैचों में से आठ जीतकर दस टीमों शीर्ष पर काबिज केकेआर को प्लेऑफ का टिकट कटाने के लिए एक और जीत की जरूरत है।

सुनील नरेन को दुनिया के दूसरे नंबर के टी-20 बल्लेबाज फिल साल्ट के साथ पारी की शुरुआत करने भेजने का गंभीर का दाव मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ है। दोनों ने टीम को पावरप्ले में शानदार शुरुआत देते हुए आठ मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 के पार पहुंचाया है।

नरेन अब तक 32 छक्के लगा चुके हैं और अभिषेक शर्मा (35) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। अब तक एक शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके नरेन्न ने 183.66 की स्ट्राइक रेट से 461 रन बना लिए हैं। वहीं इंग्लैंड के साल्ट ने 183 . 33 की स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए हैं।

इन दोनों के शानदार फॉर्म के कारण आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे फिनिशरों को ज्यादा मौके नहीं मिले। इन दोनों की बल्लेबाजी ने गेंदबाजों खासकर मिशेल स्टार्क के खराब फॉर्म की भी भरपाई कर दी है। तीसरे नंबर पर युवा अंगकृष रघुवंशी ने अपनी उपयोगिता साबित की है।

वहीं पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस सत्र से बाहर होने वाली पहली टीम रही।

पिछले मैच में  सनराइजर्स हैदराबाद को हराने वाली मुंबई अब प्रतिष्ठा के लिए खेल रही है।  सूर्यकुमार यादव ने पिछले दो मैचों में 56 और नाबाद 102 रन बनाए हैं जो टी-20 वि कप से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है।

प्रशंसकों को रोहित शर्मा और पांड्या से भी अच्छी पारियों की उम्मीद होगी। भारतीय कप्तान रोहित पिछले पांच मैचों में से चार में दोहरे अंक तक तक भी नहीं पहुंच सके।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment