IPL 2024 : गिल के सामने राहुल की चुनौती, लखनऊ में किसकी चलेगी नवाबी?

Last Updated 07 Apr 2024 01:45:33 PM IST

लखनऊ सुपर जाइंट्स रविवार शाम आईपीएल 2024 के 21वें मैच में गुजरात टाइटंस से भिड़ेंगे। एक तरफ गुजरात के पास धाकड़ बल्लेबाजों की कमी नहीं है, तो वहीं लखनऊ के पास मंयक यादव की तेज रफ्तार है।


के एल राहुल

अंक तालिका में जीटी सातवें और एलएसजी चौथे स्थान पर है। एलएसजी इस खेल में आरसीबी पर शानदार जीत के साथ आ रही है, जबकि जीटी को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली।

दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक 4 बार भिड़ चुकी हैं और हर बार गुजरात ने बाजी मारी।

ये मैच इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा और टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी 7 बजे होगा।

टीमें:

लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शमर जोसेफ, दीपक हुडा, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम, एश्टन टर्नर, प्रेरक मांकड, काइल मेयर्स, मैट हेनरी, मोहसिन खान, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, अर्शिन कुलकर्णी

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, शरत बीआर, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, मानव सुथार, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, जयंत यादव, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment