DC vs CSK : ऋषभ का अर्धशतक, CSK पर 20 रन से जीत दर्ज कर खोला खाता

Last Updated 01 Apr 2024 10:56:09 AM IST

कप्तान ऋषभ पंत (51 रन) के अर्धशतक जड़कर लय हासिल करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 20 रन से हराकर इस सत्र में अपना खाता खोल लिया।


ऋषभ पंत

पिछले दो मैच गंवाने वाली दिल्ली ने डेविड वार्नर (52 रन) और पृथ्वी शॉ (43 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी के बाद पंत के अर्धशतक से पांच विकेट पर 191 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। ऋषभ ने 32 गेंद की अर्धशतकीय पारी आकषर्ण का केंद्र रही जिसमें चार चौके और तीन छक्के जड़े थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके को तेज गेंदबाज खलील अहमद (21 रन देकर दो विकेट) ने शुरुआती झटके दिए जिससे टीम उबर नहीं सकी और छह विकेट पर 171 रन ही बना सकी। यह सीएसके की इस सत्र में तीन मैच में यह पहली हार है।

सीएसके के लिए अजिंक्या रहाणे ने 30 गेंद में 45 रन और डेरिल मिशेल ने 26 गेंद में 34 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी इस सत्र में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे तो दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। धोनी ने आते ही मुकेश कुमार (21 रन देकर तीन विकेट) पर चौका लगाकर शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 16 गेंद में तीन छक्के और चार चौके से नाबाद 37 रन बनाकर दर्शकों का मनोरंजन किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। क्योंकि तब वह क्रीज पर उतरे थे तो टीम को 23 गेंद में जीत के लिए 72 रन की जरूरत थी।

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने भी शुरू में विकेट झटककर सीएसके पर दबाव बनाने में सफलता हासिल की जिसमें खलील ने एक मेडन से चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट झटके। मुकेश कुमार ने एक ओवर में दो विकेट झटक लिए और तीन ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के लिए फॉर्म में चल रहे वार्नर ने 35 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और तीन छक्के जमाए जो उनका 110वां टी-20 अर्धशतक है। इससे उन्होंने क्रिस गेल के टी-20 में सबसे ज्यादा 50 से अधिक स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी की। सत्र में अपना पहला मैच खेलते हुए शॉ ने एक बार फिर सभी को अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की याद दिला दी। उन्होंने 27 गेंद में 43 रन की पारी में दो छक्के और चार चौके लगाए।

तेज गेंदबाज माथिशा पथिराना ने शानदार कैच लपककर वार्नर को आउट किया और फिर तीन गेंद में दो झटके देकर सीएसके का पलड़ा भारी कर दिया। लेकिन पंत ने शुरू में क्रीज पर जमने में समय लिया और फिर आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया। मिशेल मार्श ने भी 12 गेंद में 18 रन की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले तुषार देशपांडे ने अपनी ‘वैरिएशन’ का अच्छा इस्तेमाल करते हुए अपने पहले दो ओवर में सिर्फ आठ रन दिए।

स्कोर बोर्ड

दिल्ली कैपिटल्स -
पृथ्वी शॉ का. धोनी बो. जडेजा     43
डेविड वार्नर का. पाथिराना बो. मुस्तफिजुर    52
ऋषभ पंत का. गायकवाड़ बो. पथिराना     51
मिशेल मार्श बो. पथिराना     18
ट्रिस्टन स्टब्स बो. पथिराना     00
अक्षर पटेल (नाबाद)    07
अभिषेक पोरेल (नाबाद)    09
अतिरिक्त -     11
कुल - (20 ओवर में पांच विकेट पर)    191
विकेटपतन - 1/93, 2/103, 3/134, 4/134, 5/178
गेंदबाजी  - दीपक 4-0-42-0, देशपांडे 4-0-24-0, मुस्तफिजुर 4-0-47-1, रविंद्र जडेजा 4-0-43-1, माथिशा पथिराना 4-0-31-3

चेन्नई सुपर किंग्स -
रुतुराज गायकवाड का. पंत बो. खलील    01
रचिन रविंद्र का. स्टब्स बो. खलील    02
अजिंक्या रहाणे का. वार्नर बो. मुकेश कुमार     45
डेरिल मिशेल का. एंड बो. अक्षर पटेल     34
शिवम दूबे का. स्टब्स बो. मुकेश कुमार     18
समीर रिज्वी का. अहमद बो. मुकेश कुमार     00
रविंद्र जडेजा (नाबाद)    21
महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद)    37
अतिरिक्त -     13
कुल - (20 ओवर में छह विकेट पर)    171
विकेटपतन - 1/3, 2/7, 3/75, 4/102, 5/102, 6/120
गेंदबाजी - खलील 4-1-21-2, ईशांत 3-0-23-0, नोर्किया 4-0-43-0, अक्षर पटेल 3-0-20-1, रसिख सलाम 2-0-25-0, मिशेल मार्श 1-0-14-0,  मुकेश कुमार 3-0-21-3

भाषा
विशाखापत्तनम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment