पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान बने बाबर आज़म

Last Updated 31 Mar 2024 12:38:03 PM IST

बाबर आज़म एक बार फिर पाकिस्तान के कप्तान बन गए हैं। बाबर सीमित ओवरों में पाकिस्तान की कमान संभालेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर को कप्तानी सौंपे जाने की घोषणा कर दी है।


Babar Azam

कुछ ही दिन पहले ईएसपीएन क्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि जल्द ही दोबारा बाबर की कप्तान के पद पर ताजपोशी हो सकती है।

कप्तान के पद पर बाबर की नियुक्ति का मतलब है कि शाहीन शाह आफरीदी अब पाकिस्तान के टी20 कप्तान नहीं हैं। वह एक ही सीरीज़ में पाकिस्तान का नेतृत्व कर पाए।

पीसीबी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, "चयन समिति की सिफ़ारिश पर पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने बाबर आज़म को पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों का कप्तान नियुक्त किया है।"

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी20 श्रृंखला में पाकिस्तान को 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी जबकि पीएसएल में आफरीदी की कप्तानी में उनकी टीम लाहौर कलंदर्स 10 में से सिर्फ़ एक मैच ही जीत पाई, इसके बाद से ही उनकी कप्तानी पर तलवार लटक रही थी। बाबर को एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान के ख़राब प्रदर्शन के बाद टीम की कप्तानी छोड़नी पड़ी थी।

आईएएनएस
लाहौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment