IND vs ENG 3rd Test: रूट के नाबाद शतक से संभला इंग्लैंड आकाशदीप का शानदार पदार्पण

Last Updated 24 Feb 2024 06:40:05 AM IST

भारत को आकाशदीप के रूप में एक शानदार तेज गेंदबाज मिल गया लेकिन जो रूट ने शतक जमाकर अकेले दम पर इंग्लैंड को संकट से निकालते हुए चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को सात विकेट पर 302 रन तक पहुंचाया ।


रांची : जैक क्राउली को आउट करने पर खुशी में हवा सेउछलते भारतीय गेंदबाज आकाशदीप।

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रूट 226 गेंद में 106 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके साथ ओली रोबिनसन ने 26 रन बना लिए हैं। दोनों ने इंग्लैंड को आकाश दीप के दिए शुरुआती झटकों से निकाला।

बिहार के रहने वाले 27 वर्ष के आकाशदीप बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने पहले घंटे में ही गेंद को दोनों तरफ से ¨स्वग कराके इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले सत्र में इंग्लैंड के पांच विकेट 112 रन पर गिर गए थे ।

पिछले तीन टेस्ट में 29, 2, 5, 16, 18, 7 रन बनाने वाले रूट ने संयम के साथ खेलते हुए पारी को संभाला। उन्होंने 15 पारियों में पहला शतक जड़ा जो उनके कॅरियर का 31वां टेस्ट शतक है । उन्होंने जबर्दस्त संयम का परिचय देते हुए अपनी पारी में नौ चौके लगाए।

पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-2 से पीछे है जिसे विशाखापत्तनम और राजकोट में पिछले दोनों टेस्ट में पराजय झेलनी पड़ी।

इससे पहले आकाशदीप ने दस गेंद के भीतर बेन डकेट (11), ओली पोप (0) और जैक क्राउली (42) के विकेट चटकाए। उन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने क्रमश: जॉनी बेयरस्टो और स्टोक्स को पगबाधा आउट कर पैवेलियन भेजा।

आकाशदीप ने दूसरे ही ओवर में क्राउली का ऑफ स्टम्प उखाड़ दिया था लेकिन वह नो बॉल थी। नयी गेंद के उनके जोड़ीदार मोहम्मद सिराज लय के लिए जूझते दिखे जिन्हें खेलने में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी नहीं हुई। क्राउली ने उन्हें लगातार तीन चौके और मिडविकेट पर छक्का लगाया। उन्होंने चार के स्कोर पर जीवनदान मिलने के बाद 32 गेंद में 32 रन बनाए। इसे देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे छोर से स्पिनर जडेजा को गेंद सौंपी।

आकाशदीप ने दसवें ओवर में दो विकेट लिए जिसमें दो बार रिव्यू का इस्तेमाल भी हुआ और एक भारत के पक्ष में रहा । उनका पहला विकेट डकेट बने जिनका कैच विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल ने लपका। अंपायर के नॉट आउट करार देने पर रोहित ने रिव्यू लिया और अंपायर को फैसला बदलना पड़ा ।

पोप को आकाशदीप ने पगबाधा आउट किया। अगली गेंद पर जो रूट भी चकमा खा गए लेकिन रिव्यू लेने पर पता लगा कि गेंद ऑफ स्टम्प से बाहर जा रही थी।

अगले ओवर में आकाशदीप ने क्रॉली को आउट किया जो क्लीन बोल्ड हुए। इसके बाद से रूट और बेयरस्टो ने 50 से अधिक रन की साझेदारी की। फॉर्म के लिए जूझ रहे बेयरस्टो ने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स खेले लेकिन अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें अश्विन ने पगबाधा आउट किया जब वह स्वीप लगाने की कोशिश में थे। भारत ने एक बार फिर सटीक रिव्यू लिया।

इस विकेट के साथ ही अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सौ विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। रूट और बेन फोक्स (126 गेंद में 47 रन) ने छठे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। सिराज ने चाय के बाद बेन फोक्स को रविंद्र जडेजा के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी का अंत किया। सिराज ने टॉम हार्टली को पैवेलियन भेजा।

स्कोर बोर्ड

इंग्लैंड (पहली पारी) -
जैक क्राउली बो. आकाश दीप     42
बेन डकेट का. जुरेल बो. आकाश दीप     11
ओली पोप पगबाधा बो. आकाश दीप     00
जो रूट (खेल रहे हैं)    106
जॉनी बेयरस्टो पगबाधा बो. अश्विन     38
बेन स्टोक्स पगबाधा बो. जडेजा     03
बेन फोक्स का. जडेजा बो. सिराज     47
टॉम हार्टली बो. सिराज     13
ओली रोबिनसन (खेल रहे हैं)    31
अतिरिक्त -     11
कुल - (90 ओवर में सात विकेट पर)    302
विकेटपतन - 1/ 47, 2/47, 3/57, 4/109, 5/112, 6/225, 7/245
गेंदबाजी - सिराज 13-3-60-2, आकाशदीप 17- 0-70-3, रविंद्र जडेजा 27-7-55-1, रविचंद्रन अश्विन 22-1-83-1, कुलदीप यादव 10-3-21-0,  यशस्वी जायसवाल 1-0-6-0

भाषा
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment