ICC World Cup 2023 : पाक के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेगा श्रीलंका

Last Updated 10 Oct 2023 07:14:25 AM IST

नीदरलैंड के खिलाफ जीत भले ही शानदार नहीं रही हो लेकिन निरंतरता तलाश रही पाकिस्तान की टीम मंगलवार को विश्व कप के मैच में खराब फॉर्म से जूझ रही श्रीलंका के खिलाफ वापसी की कोशिश करेगी।


श्रीलंका क्रिकेट टीम

नीदरलैंड जैसी एसोसिएट टीम के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया। ऐसे में उसे श्रीलंका के खिलाफ सावधान रहना होगा जिसके पास धुरंधर स्पिन गेंदबाज हैं।

आम तौर पर पाकिस्तानी बल्लेबाज स्पिन को बखूबी खेलते हैं लेकिन बाबर आजम एंड कंपनी को महीष तीक्षण और दुनिथ वेलालागे को हल्के में लेने से बचना होगा। तीक्षणा पहला मैच नहीं खेले थे जिसमें श्रीलंका को 102 रन से करारी हार झेलनी पड़ी। दस दिन से पाकिस्तानी टीम यहीं पर है और दो अभ्यास मैच भी खेल चुकी है लिहाजा उसे हालात का बखूबी पता है।

इसके बावजूद डच गेंदबाजों ने पहले मैच में उसे परेशान किया। एक समय उसके तीन विकेट 38 रन पर गिर गए थे जिसके बाद मोहम्मद रिजवान और सउद शकील ने पारी को संभाला।
मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने भी उपयोगी पारियां खेली।

श्रीलंका जैसी कमोबेश मजबूत टीम के खिलाफ पाकिस्तान यह कोताही नहीं बरत सकता। पाकिस्तान के लिए राहित की बात शकील का फॉर्म रही। रिजवान और शकील ने मिलकर जिस तरह टीम को संकट से निकाला, वह काबिले तारीफ है।

पाकिस्तानी टीम एशिया कप के बाद यहां आई है और यहां अच्छा खेलने से उनके पास अपने देश में रातोंरात हीरो बनने का मौका हे और उनके लिए यह सबसे बड़ी प्रेरणा भी है।

दूसरी ओर 1996 चैंपियन श्रीलंका टीम को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने रनों का अंबार लगाकर हराया। श्रीलंका के लिए अच्छी बात यह है कि आईपीएल खेलने के कारण उसके खिलाड़ी भारत में खेलने के अभ्यस्त हैं।

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment