ICC ODI World Cup 2023 : भारत ने आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पीटकर की विजयी शुरुआत
केएल राहुल केवल तीन रन से शतक नहीं बना पाए लेकिन उनकी और विराट कोहली की बड़ी अर्धशतकीय पारियों से भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद रविवार को यहां आस्ट्रेलिया को 52 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर वनडे विश्व कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया।
![]() विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में विकेट चटकाने के बाद प्रसन्न कुलदीप यादव । |
राहुल ने विजयी छक्का लगाया जिससे उनका स्कोर 97 रन पर पहुंचा। अपनी इस नाबाद पारी के लिए राहुल ने 115 गेंद खेली तथा आठ चौके और दो छक्के लगाए। कोहली ने शुरू में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 116 गेंद पर छह चौकों की मदद से 85 रन बनाए।
भारत के सामने 200 रन का लक्ष्य था लेकिन उसने दूसरे ओवर तक दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। कोहली और राहुल ने भारत को न सिर्फ इस स्थिति से उबारा बल्कि चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी करके उसे 41.2 ओवर में चार विकेट पर 201 रन तक पहुंचाया।
आस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई थी। उसकी तरफ से डेविड वार्नर (52 गेंद पर 41 रन, छह चौके) और स्मिथ (71 गेंद पर 46 रन, पांच चौके) के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज मिशेल स्टार्क (28) ने उपयोगी योगदान दिया।
भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा (28 रन देकर तीन विकेट), कुलदीप यादव (42 रन देकर दो) और रविचंद्रन अश्विन (34 रन देकर एक) की स्पिन तिकड़ी ने 30 ओवर में 104 रन देकर छह विकेट लिये। भारत के तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया।
स्कोर बोर्ड
ऑस्ट्रेलिया :
डेविड वार्नर का एवं बो कुलदीप 41
मिशेल मार्श का कोहली बो बुमराह 00
स्टीव स्मिथ बो जडेजा 46
मानरुस लाबुशेन का राहुल बो जडेजा 27
ग्लेन मैक्सवेल बो कुलदीप 15
एलेक्स कैरी पगबाधा जडेजा 00
कैमरून ग्रीन का हार्दिक बो अश्विन 08
पैट कमिंस का अय्यर बो बुमराह 15
मिशेल स्टार्क का अय्यर बो सिराज 28
एडम जंपा का कोहली बो हार्दिक 06
जोश हेजलवुड नाबाद 01
अतिरिक्त : 12
कुल : (49.3 ओवर में सभी आउट) 199
विकेट पतन : 1-5, 2-74, 3-110, 4-119, 5-119, 6-140, 7-140, 8-165, 9-189
गेंदबाजी : जसप्रीत बुमराह 10-0-35-2, मोहम्मद सिराज 6.3-1-26-1, हार्दिक पांड्या 3-0-28-1
रविचंद्रन अश्विन 10-1-31-1, कुलदीप यादव 10-0-42-2, रविंद्र जडेजा 10-2-28-3
भारत :
रोहित शर्मा पगबाधा हेजलवुड 00
ईशान किशन का ग्रीन बो स्टार्क 00
विराट कोहली का लाबुशेन बो हेजलवुड 85
लोकेश राहुल नाबाद 97
श्रेयस अय्यर का वार्नर बो हेजलवुड 00
हार्दिक पंड्या नाबाद 11
अतिरिक्त : 08
कुल : (41.2 ओवर में चार विकेट पर) 201
विकेट पतन: 1-2, 2-2, 3-2, 4-167
गेंदबाजी : मिशेल स्टार्क 8-0-31-1, जोश हेजलवुड 9-1-38-3, पैट कमिंस 6.2-0-33-0, ग्लेन मैक्सवेल 8-0-33-0, कैमरन ग्रीन2-0-11-0, एडम जंपा 8-0-53-0
| Tweet![]() |