ग्रीन के विवादित कैच पर गिल के विकेट के बाद ‘चीट, चीट, चीट’ के शोर से गूंजा स्टेडियम
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) का विवादित कैच (Controversial catch of Shubman Gill) लपकने वाले कैमरन ग्रीन और आस्ट्रेलियाई टीम की यहां मौजूद भारतीय समर्थकों ने जमकर हूटिंग की।
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विवादित कैच लपकते कैमरन ग्रीन |
चाय से ठीक पहले स्कॉट बोलैंड की गेंद पर गिल के शॉट पर गेंद गली में पहुंची जहां ग्रीन ने डाइव लगाकर कैच लपका लेकिन गेंद लगभग जमीन को छू रही थी। गिल ने 18 रन बनाये और रोहित शर्मा के साथ 41 रन की साझेदारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। चाय के समय भारतीय कप्तान रोहित मैदानी अंपायरों से बात करते हुए पवेलियन लौटे।
ग्रीन ने दूसरी बार ऐसा कैच लपका है। पहली पारी में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का कैच भी उन्होंने लपका और कैमरे के कुछ एंगल से लग रहा था कि गेंद घास को छू गई है। गिल के कैच के बाद ‘चीट, चीट, चीट’ का शोर गूंज उठा और ग्रीन जब गेंदबाजी के लिए आये तब यह और तेज हो गया।
भारत के पूर्व स्पिनर और इस मैच में कमेंटेटर हरभजन सिंह ने कहा, ‘रिप्ले से कोई नतीजा नहीं निकला था। उन्हें उसकी ऊंगलियों पर जूम करना चाहिये था। भारत को यह विकेट महंगा पड़ सकता है।’
| Tweet |