IPL : मधवाल के पंजे से मुंबई ने लखनऊ को 81 रन से हराकर किया बाहर

Last Updated 25 May 2023 06:56:33 AM IST

कैमरन ग्रीन (Cameron Green) की अगुआई में बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों के बाद आकाश मधवाल (Akash Madhwal) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग एलिमिनेटर (Indian Premier League Eliminator) मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) को 81 रन से हरा दिया।


चेन्नई : लखनऊ सुपर जाइंट्स की पारी को झकझोरने वाले मुंबई इंडियंस के गेंदबाज आकाश मधवाल आयुष बडोनी को आउट करने पर खुशी मनाते हुए।

मुंबई (Mumbai) के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जाइंट्स की टीम मधवाल (Madhwal) (पांच रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। मार्कस स्टोइनिस (40) के अलावा सुपर जाइंट्स का कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। टीम के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।

मुंबई ने इससे पहले कैमरन ग्रीन (41) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) (33) की उम्दा पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 38 गेंद में 66 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 182 रन बनाए। तिलक वर्मा (22 गेंद में 26) और निहाल वढेरा (12 गेंद में 23) ने उपयोगी पारियां खेली। सुपर जाइंट्स की ओर से नवीन उल हक सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 38 रन पर चार विकेट चटकाए। यश ठाकुर ने भी 34 रन पर तीन विकेट हासिल किए। मुंबई की टीम अब 26 मई को अहमदबाद में दूसरे क्वालीफायर में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपर जाइंट्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने 23 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों काइल मायर्स (18) और प्रेरक मांकड़ (03) के विकेट गंवा दिए। आकाश मधवाल ने मांकड़ को ऋतिक शौकीन के हाथों कैच कराया जबकि मायर्स ने क्रिस जोर्डन की गेंद को पुल करने की कोशिश में मिड ऑन पर ग्रीन को कैच थमाया। मार्कस स्टोइनिस एक बार फिर अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने कप्तान क्रुणाल पांड्या के साथ पावर प्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 54 रन तक पहुंचाया। स्टोइनिस ने शौकीन का स्वागत लगातार गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के साथ किया।

क्रुणाल (08) हालांकि पीयूष चावला पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लांग ऑन पर टिम डेविड के हाथों लपके गए। मधवाल ने इसके बाद लगातार गेंदों पर आयुष बडोनी (01) और निकोलस पूरन (00) को आउट करके सुपर जाइंट्स का स्कोर पांच विकेट पर 74 रन किया। बडोनी बोल्ड हुए जबकि पूरन ने विकेटकीपर इशान किशन को कैच थमाया।

स्टोइनिस इसके बाद दो रन लेने की कोशिश में दीपक हुड्डा से टकराने के बाद रन आउट हो गए जबकि कृष्णप्पा गौतम (02) रोहित के सटीक निशाने का शिकार बने जिससे टीम का स्कोर सात विकेट पर 92 रन हो गया। स्टोइनिस ने 27 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। सुपर जाइंट्स के रनों का शतक 15वें ओवर में पूरा किया लेकिन मधवाल के इसी ओवर में रवि बिश्नोई (03) ने लांग ऑन पर जोर्डन को कैच दे दिया। इसी ओवर में हुड्डा (15) भी रन आउट हो गए।  सुपर जाइंट्स को अंतिम पांच ओवर में 83 रन की दरकार थी और मधवाल ने मोहसिन खान (00) को बोल्ड करके मुंबई को दूसरे क्वालीफायर में जगह दिलाई।

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment