ईशान किशन के विस्फोटक दोहरे शतक व विराट की सेंचुरी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को रौंदा

Last Updated 11 Dec 2022 06:29:18 AM IST

भारत ने ईशान किशन (210) के विस्फोटक दोहरे शतक और विराट कोहली (113) के शानदार शतक की बदौलत बांग्लादेश को तीसरे एकदिवसीय मैच में शनिवार को 227 रन से रौंद दिया।


चटगांव : दोहरा शतक पूरा करने पर ईशान किशन को बधाई देते विराट कोहली।

भारत ने बांग्लादेश के सामने 50 ओवर में 410 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में बांग्लादेश 182 रन पर ढेर हो गयी।  तीन मैचों की सीरीज बांग्लादेश ने 2-1 की बढ़त से अपने नाम कर ली।

यह एकदिवसीय क्रिकेट में बांग्लादेश की सबसे बड़ी हार है, जबकि भारत के लिए यह इस प्रारूप में तीसरी सबसे बड़ी जीत है।  किशन और कोहली ने भारत की इस विशाल जीत की कहानी लिखते हुए दूसरे विकेट के लिए 290 रन की साझेदारी की। किशन ने अपने करियर का पहला शतक और दोहरा शतक जड़ते हुए 131 गेंदों पर 24 चौकों और 10 छक्कों के साथ 210 रन बनाये। किशन 24 साल 145 दिनों में यह दोहरा शतक बनाकर यह कीर्तिमान रचने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गये। साथ ही उन्होंने 200 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए सबसे कम गेंदें (126) भी खेलीं। किशन का साथ देते हुए कोहली ने भी अपने एकदिवसीय करियर का 44वां शतक बनाया। कोहली ने 91 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों के साथ 113 रन बनाये और वनडे में शतक के 40 माह लंबे इंतजार को समाप्त किया।

भारत ने पहले खेलते हुए 409 रन का स्कोर खड़ा किया जबकि बांग्लादेश की टीम जवाब में 182 रन बनाकर आउट हो गयी। बांग्लादेश ने यह सीरीज 2-1 से जीती है।



► किशन ने 126 गेंदों पर 200 रन पूरे करके वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गये। इससे पहले क्रिस गेल ने 2015 में 138 गेंदों पर दोहरा शतक बनाया था।

► किशन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले सातवें बल्लेबाज भी बन गये। किशन के अलावा इस प्रारूप में रोहित शर्मा ने तीन, जबकि सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गेल, फखर जमां और मार्टिन गप्टिल ने एक-एक दोहरा शतक जड़ा है।

► विराट ने वनडे क्रिकेट में तीन साल बाद 100 रन का आंकड़ा छुआ।  इससे पहले वनडे में 14 अगस्त 2019 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक बनाया था।

► कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 72 शतक बनाकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (71) को पीछे छोड़ दिया है। वह सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में अब सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (100 शतक) से ही पीछे हैं।

► कोहली ने अगस्त 2022 में संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर आलोचकों को शांत किया था। उन्होंने 1,021 दिनों के अंतराल के बाद सैकड़ा बनाकर 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन की पारी खेली थी।

स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : ईशान किशन)

भारत :
शिखर धवन पगबाधा बो मेहदी    02
ईशान किशन का लिटन बो तसकीन    210
विराट कोहली का मेहदी बो शाकिब    113
श्रेयस अय्यर का लिटन बो इबादत    03
लोकेश राहुल बो इबादत    08
वाशिंगटन सुंदर बो शाकिब    37
अक्षर पटेल बो तसकीन     20
शार्दुल ठाकुर का लिटन बो मुस्तफिजुर    03
कुलदीप यादव नाबाद    03
मोहम्मद सिराज नाबाद    00
अतिरिक्त :     09
कुल (50 ओवर में आठ विकेट पर)             409
विकेट पतन : 1/15, 2/305, 3/320, 4344, 5/344, 6/390, 7/405, 8/409
गेंदबाजी : मुस्तफिजुर 10-0-66-1, तसकीन अहदम 9-1-89-2, मेहदी हसन मिराज 10-0-76-1, इबादत हसन 9-0-80-2, शाकिब अल हसन 10-0-68-2, अफीफ होसैन 1-0-14-0, महमुदूल्लाह 1-011-0

बांग्लादेश :
अनामुल हक का सिराज बो अक्षर    08
लिटन दास का ठाकुर बो सिराज    29
शाकिब अल हसन बो कुलदीप    43
मुश्फिकुर रहमान बो अक्षर    07
यासिर अली पगबाधा बो उमरान    25
महमुदूल्लाह पगबाधा बो वाशिंगटन    20
अफिफ होसैन का उमरान बो ठाकुर    08
मेहदी हसन मिराज का सिराज बो ठाकुर    03
तसकीन अहमद नाबाद    17
इबादत हसन पगबाधा बो ठाकुर    00
मुस्तफिजुर रहमान बो उमरान    13
अतिरिक्त :     09
कुल (34.2 ओवर में ऑल आउट)              182
विकेट पतन : 1/33, 2/47, 3/73, 4/107, 5/124, 6/143, 7/145, 8/148. 9/149, 10/182
गेंदबाजी : सिराज 5-0-27-1, शार्दुल 5-0-30-0, अक्षर 5-0-22-2, उमरान  8-0-43-2, कुलदीप  10-1-53-1, वाशिंगटन सुंदर 1-0-2-1

वार्ता
चटगांव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment