INDvsENG: विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या की प्रशंसा की

Last Updated 18 Jul 2022 12:36:04 PM IST

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत के मास्टरक्लास और हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के बाद टीम के प्रयासों की सराहना की।


टीम ने रविवार को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। एक समय में भारतीय टीम 38 रन पर थी, जहां उन्होंने अपने तीन मुख्य खिलाड़ियों के विकेट खो दिए थे, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन और कोहली का विकेट शामिल था। तीन मुख्य खिलाड़ियों का विकेट गंवाने के बाद टीम के अन्य बल्लेबाजों ने सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, जहां पांड्या ने पंत के साथ 115 गेंदों पर शानदार 133 रनों की साझेदारी की और खुद 55 गेदों पर 71 रन की पारी खेली।

कोहली ने कू एप पर जीत का जश्न मनाते हुए टीम इंडिया के कैप्शन में लिखा, "शानदार रन चेज और शानदार सीरीज।"

वहीं, मोहम्मद शमी ने भी तीसरे वनडे में भारतीय टीम को जीत के लिए बधाई दी। शमी ने कू ऐप पर कहा, "टीम को बधाई। अच्छे खिलाड़ियों ने टी20, वनडे सीरीज जीती।"

वहीं, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि पंत और पांड्या के बीच साझेदारी ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में वापसी करने में मदद की।

इंग्लैंड 46वें ओवर में 259 रन पर सिमट गया और भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.1 ओवर में ही 2-1 से सीरीज जीत ली। पंत ने इस प्रक्रिया में अपना पहला एकदिवसीय शतक बनाकर भारत को जीत दिलाई।

आईएएनएस
मैनचेस्टर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment