INDvsENG 3rd ODI : भारत सीरिज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे से दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का फैसला होगा। भारत सीरिज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगा।
भारतीय टीम |
भारत पहला वनडे और इंग्लैंड दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा वनडे मैनचेस्टर में खेला जाना है जो सीरीज का फैसला करेगा।
भारत ने पहला वनडे जसप्रीत बुमराह के 19 रन पर छह विकेट के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत जीता था जबकि इंग्लैंड ने लॉर्डस में दूसरे मैच में पलटवार करते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली के 24 रन पर छह विकेट के घातक प्रदर्शन की बदौलत भारत को 100 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी।
दिलचस्प बात है कि दूसरे वनडे में हार के प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली के सस्ते में आउट होने पर सवाल उठाये जा रहे थे कि उन्हें एकादश में रखा जाना चाहिए या नहीं। विराट का खराब प्रदर्शन एक मुद्दा तो है लेकिन इससे पूरी टीम का प्रदर्शन प्रभावित हो यह समझ से परे है।
पहले मैच में 10 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले दोनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन तथा ऋषभ पंत का सस्ते में आउट होना ज्यादा बड़े सवाल खड़े करता है।
भारत को यदि सीरीज जितनी है तो उसे अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। रोहित अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली का समर्थन तो कर रहे है लेकिन उन्हें अपनी बल्लेबाजी को भी देखना होगा। दूसरे वनडे में लक्ष्य 247 रन था लेकिन पूरी भारतीय टीम 146 रन पर सिमट गयी। रोहित शून्य, शिखर नौ और पंत शून्य पर निपट गए। जब टॉप तीन की हालत ऐसी हो तो बाकी टीम से क्या उम्मीद की जा सकती है।
| Tweet |