हमें अपनी गलतीयों से सीख लेकर आगे बढ़ना होगा: पंत
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने स्वीकार किया है कि हम पिच को और अच्छी तरह इस्तेमाल कर सकते थे क्योंकि पिच शुरूआत में गेंदबाजों के लिए मददगार थी।
हमें अपनी गलतीयों से सीख लेकर आगे बढ़ना होगा: पंत |
भारत की पहली पारी तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन 78 रनों पर सिमट गई जबकि इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने के तक बिना किसी नुकसान के 120 रन बना लिए हैं।
पंत ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए कहा, यह खेल ऐसा ही चलता है, एक बल्लेबाजी यूनिट के रुप में हमें अपना 100 प्रतिशत देना होता है। कभी-कभी खेल हमारे अनुसार नहीं चलता।
पंत ने आगे कहा, सुबह में विकेट मददगार था और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। बतौर बल्लेबाज हमें थोड़ा सजग रह कर खेलना चाहिए था, अब यहां से हमें अपनी गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ना होगा।
23 वर्षीय पंत ने कहा कि खेल के दूसरे सत्र में पिच और वहां का वातावरण बल्लेबाजी के अनुकूल हो गया था।
बाकी बल्लेबाजों की तरह पंत का भी बल्ला भी खामोश रहा और वह मात्र दो रन बना सके।
पंत ने कहा, जब ऊपरी क्रम के बल्लेबाज आउट हो जाते हैं तो मेरे पास एक अवसर होता है कि मैं टीम के लिए रन बनाऊं और उस स्थिति में टीम को मुश्किल घड़ी से निकालूं।
| Tweet |