लीड्स टेस्ट: इंग्लैंड के तेज गेदबाजों के सामने पहली पारी में नहीं टिक सका भारत, 78 पर ऑलआउट
भारत और इंग्लैंड के बीच यहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज करते हुए शुरूआत में ही खराब शुरूआत हुई। ताजा जानकारी मिलने तक 40.4 ओवर में भारत 78 रन पर ऑलआउट हो गया है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली आउट होने के बाद। |
भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बिना खाता खोले एंडरसन की गेंद पर आउट हो गये। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी एंडरसरन का शिकार बने उन्होंने एक रन बनाया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली भी जल्दी ही एंडरसन की गेंद पर चलते बने उन्होंने 7 रनों का योगदान ही दिया।
इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन सबसे घातक गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने तीनों विकेट झटक लिये।
इसके बाद अंजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की, परन्तु रॉबिन्सन की गेंद पर रहाणे भी 18 रन बनाकर आउट हो गये।
लंच के बाद रिषभ पंत 2, रोहित शर्मा 19, मोहम्मद शमी 0, रविन्द्र जडेजा 4, जसप्रीत बुमराह 0 तथा मोहम्मद सिराज 3 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड की ओर से एंडरसन, ओवरटन ने 3-3 विकेट चटखाए तथा रॉबिनसन व कुरेन ने 2-2 विकेट लिये।
भारतीय कप्तान विराट कोहली को हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आउट किया। एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार भारतीय कप्तान का शिकार किया है।
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
इस मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया जबकि इंग्लैंड की टीम ने दो बदलाव किए हैं। सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ली की जगह डेविड मलान और पिछले मैच में चोटिल हुए तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह क्रेग ओवरटन को टीम में शामिल किया गया है।
भारत ने लॉड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को जीत कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।
इस मुकाबले के लिए दोनो टीमें इस प्रकार है :
भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजार, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, मोहममद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, हमीब हमीद, डेविड मलान, जोए रूट (कप्तान) , जॉनीू बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम करेन, क्रैग ओवरटोन, ओली रॉबिंसन और जेम्स एंडरसन।
| Tweet |