भारत की लॉर्डस पर रोमांचक जीत

Last Updated 17 Aug 2021 01:30:53 AM IST

भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहले बल्ले से कमाल दिखाकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया और फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से उसकी बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया। जिससे विराट कोहली की टीम ने सोमवार को यहां लार्डस के ऐतिहासिक मैदान पर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 151 रन से बड़ी जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।


भारत की लॉर्डस पर रोमांचक जीत

भारत की यह लार्डस में यह 19 मैचों में तीसरी जीत है। उसने इससे पहले 1986 और 2014 में इस ऐतिहासिक मैदान पर जीत दर्ज की थी।

भारत ने मैच के पांचवें  दिन इंग्लैंड के सामने 60 ओवर में 272 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन मोहम्मद सिराज (32 रन देकर चार), जसप्रीत बुमराह (33 रन देकर तीन), ईशांत शर्मा (13 रन देकर दो) और मोहम्मद शमी (13 रन देकर एक) ने इंग्लिश टीम को 52वें ओवर में ही 120 रन पर ढेर कर दिया।


भाषा
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment