लॉडर्स टेस्ट : भारत ने इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य दिया

Last Updated 16 Aug 2021 06:45:14 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्डस क्रिकेट मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को मेजबान टीम के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रनों पर घोषित की।


लॉडर्स टेस्ट : भारत ने इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य दिया

मोहम्मद शमी 56 और जसप्रीत बुमराह 34 रनों पर नाबाद लौटे। इन दोनों ने नौवें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की।

शमी ने 70 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि बुमराह ने 64 गेंदों पर तीन चौैके लगाए।



भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 394 रन बनाकर लीड हासिल की थी।

चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी बराबरी पर हैं। पहला टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था।

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment