इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम लंदन रवाना
Last Updated 09 Aug 2021 08:31:39 PM IST
भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 12 अगस्त से लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए लंदन रवाना हो गई है।
भारतीय टीम लंदन रवाना |
विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा जो पहले टेस्ट में नहीं खेले थे, उन्होंने अपने साथ टीम के साथी खिलाड़ी मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद सिराज की बस में लंदन जाते हुए फोटो पोस्ट की।
साहा ने ट्वीट कर लिखा, "नॉटिंघम से लंदन जाते हुए।"
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच पांचवें और अंतिम दिन बारिश के कारण ड्रॉ पर खत्म हुआ।
चोटिल शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और आवेश खान की जगह आए पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव क्वारेंटीन पीरियड पूरा होने के बाद लंदन में टीम के साथ जुड़ेंगे।
दोनों खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे।
| Tweet |