पेरिस ओलंपिक में भारत को तीसरा मैडल
Last Updated 01 Aug 2024 01:54:01 PM IST
पेरिस ओलंपिक में भारत को वीरवार को तीसरा मैडल मिल गया है
स्वप्निल कुसाले |
यह मेडल भी शूटिंग में आया है! यह मेडल मिला है 50 मीटर के राइफल शूटिंग में भारत के स्वप्निल कुसाले ने मेडल प्राप्त किया है! Paris Olympics 2024 में भारतीय शूटर्स का हिट शो जारी है। भारत को अभी तक दो मेडल मिले। दोनों ही मेडल शूटिंग से आए। मनु भाकर ने पहला मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल्स में जीता जबकि दूसरा मेडल उन्होंने मिक्स्ड टीम इवेंट में सबरजोत सिंह के साथ जीता। ये दोनों मेडल ब्रॉन्ज है। अब स्वप्निल कुसाले ने भारत को तीसरा मैडल दिला दिया है।
| Tweet |