महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में बृज भूषण के खिलाफ आरोप तय होने पर फैसला 10 को

Last Updated 08 May 2024 10:22:36 AM IST

राजधानी दिल्ली की एक अदालत महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय होने पर 10 मई को अपना फैसला सुना सकती है।


भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह

उस दिन यह तय होगा कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ मुकदमा चलेगा या नहीं। उनके खिलाफ छह महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

राऊज एवेन्यू कोर्ट की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत ने कहा कि वह इस संबंध में मंगलवार को आदेश पारित करने वाली थीं, लेकिन आदेश में कुछ सुधार की आवश्यकता है।

इस दशा में उन्होंने अपने आदेश को टालते हुए 10 मई के लिए निर्धारित कर दिया। उन्होंने इससे पहले सिंह की उस अर्जी को खारिज कर दिया था जिसमें आरोपों पर आगे की दलीलें देने एवं आगे की जांच करने की मांग की गई थी।

सिंह ने कहा था कि एक घटना की तारीख पर वे भारत में नहीं थे। उसमें एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसे डब्ल्यूएफआई कार्यालय में प्रताड़ित किया गया था।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment