Australian Open: बालाजी-कोर्निया की जोड़ी पुरूष युगल दूसरे दौर में हारी

Last Updated 20 Jan 2024 12:54:40 PM IST

भारत के एन श्रीराम बालाजी और रोमानिया के विक्टर व्लाड कोर्निया की जोड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष युगल के दूसरे दौर में अल सल्वाडोर के मार्सेला अरेवालो और क्रोएशिया के मेट पेविच से हारकर बाहर हो गई।


आस्ट्रेलियाई ओपन

इस जोड़ी को दसवीं वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी ने 6-3, 6-3 से हराया।

इससे पहले बालाजी और कोर्निया ने इटली के मात्तेओ अर्नाल्डी और आंद्रिया पेलेग्रिनो को 6-3, 6-4 से मात दी थी।

बालाजी और कोर्निया टूर्नामेंट में वैकल्पिक जोड़ी के रूप में उतरे थे। बालाजी एटीपी युगल रैंकिंग में 79वें और कोर्निया 69वें स्थान पर हैं।

बालाजी दूसरी बार ही आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे थे।

पिछले साल भारत के ही जीवन नेदुचेझियान के साथ वह पहले दौर में जीते थे। वह 2018 विम्बलडन में हमवतन विष्णु वर्धन के साथ दूसरे दौर में पहुंचे थे।

भाषा
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment