United Cup 2024 : पोलैंड यूनाइटेड कप के क्वार्टर फाइनल में

Last Updated 02 Jan 2024 11:13:10 AM IST

United Cup 2024 : विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने दबाव में अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए पोलैंड को सोमवार को यहां स्पेन पर 2-1 से जीत दिलाकर यूनाइटेड कप टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह दिलाई।


मिश्रित युगल में जीत दर्ज करके नॉर्वे ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा।

एलेजांद्रो डेविडोविच फ़ोकिना ने ह्यूबर्ट हर्काज़ को 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर स्पेन को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। इसके बाद स्वियातेक ने महिला एकल में सारा सोरिबेस टोर्मो को 6-2, 6-1 से पराजित करके मुकाबला बराबरी पर ला दिया।

स्वियातेक और हर्काज इसके बाद मिश्रित युगल में 6-0, 6-0 से आसान जीत दर्ज करके पोलैंड की अंतिम आठ में जगह सुरक्षित की।

इस बीच कैस्पर रूड ने क्रोएशिया के खिलाफ एकल और मिश्रित युगल में जीत दर्ज करके नॉव्रे की क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा।

डोना वेकिच ने मैलेन हेल्गो को 7-5, 3-6, 6-3 से हराकर क्रोएशिया को 1-0 की बढ़त दिला दी। रूड ने फिर बोर्ना कोरिच को 6-4, 6-1 से हराकर मुकाबले को निर्णायक मिश्रित युगल मैच में पहुंचा दिया, जिसे नॉव्रे ने टाईब्रेकर में जीता।

इससे पहले रविवार को नोवाक जोकोविच ने पर्थ में एक दशक के बाद पहला मैच खेलते हुए सर्बिया को चीन पर 2-1 से जीत दिलाई।

जोकोविच ने पश्चिमी आस्ट्रेलिया के इस शहर में इससे पहले अपना अंतिम मैच 2013 में होपमैन कप में खेला था।

जोकोविच ने एकल मैच में झांग झिझेन को 6-3, 6-2 से हराया और फिर ओल्गा डेनिलोविच के साथ मिलकर निर्णायक मिश्रित युगल में झेंग क्विनवेन और झांग के खिलाफ 6-4, 1-6, 10-6 से जीत दर्ज की। झेंग ने इस बीच डेनिलोविच को 6-4, 6-2 से हराकर चीन को बराबरी दिलाई थी।

चीन ने अपने पहले मुकाबले में चेक गणराज्य को 3-0 से पराजित किया था लेकिन अब सर्बिया भी ग्रुप ई से आगे बढ़ने की दौड़ में शामिल हो गया है।

एपी
सिडनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment