Indian Super League 2023-24 : रॉय कृष्णा के शानदार खेल से ओडिशा एफसी जीता

Last Updated 30 Dec 2023 08:57:36 AM IST

ओडिशा एफसी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंडियन सुपर लीग 2023-24 में अपराजित रहने के सिलसिले को ग्यारह मैचों तक पहुंचा दिया है।


रॉय कृष्णा के शानदार खेल से ओडिशा एफसी जीता

जगरनट्स ने शुक्रवार को यहां अपने घरेलू मैदान कलिंगा स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी को 4-1 से हराकर पूरे तीन अंक हासिल किए। ओडिशा एफसी की जीत में विंगर इसाक वनलालरुआतफेला ने 27वें, भारतीय मूल के फीजियन स्ट्राइकर रॉय कृष्णा ने 36वें एवं 44वें और ब्राजीली स्ट्राइकर डिएगो मौरिसियो (पेनल्टी किक) ने 45वें मिनट में गोल दागे।

रॉय कृष्णा को दो गोल दागने और एक में सहायता प्रदान करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। उधर गुवाहाटी में खेले गये एक अन्य मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेडने टेबल टॉपर एफसी गोवा को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में खेले गये इस मैच में गोवा के लिए 20वें मिनट में कालरेस मार्टिनेज ने गोल किया, जबकि जितिन मदाथिल सुब्रम ने 26वें मिनट में नॉर्थईस्ट के लिए बराबरी पर वाला गोल दागा।

जगरनट्स की शानदार जीत से स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे। ओडिशा एफसी 12 मैचों में सात जीत, तीन ड्रॉ और दो हार से 24 अंक लेकर तालिका में चौथे से दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं, रेड माइनर्स की हार से इंग्लिश हेड कोच स्कट कूपर बेहद निराश होंगे।

जमशेदपुर एफसी 12 मैचों में दो जीत, तीन ड्रॉ और सात हार से नौ अंक लेकर तालिका में दसवें स्थान पर बनी हुई है। मैच का पहला गोल 23वें मिनट में आया, जब जापानी मिडफील्डर री ताचिकावा ने जमशेदपुर एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। जापानी मिडफील्डर ने ओडिशा एफसी की डिफेंस की बड़ी गलती का फायदा उठाते हुए यह गोल दागा।

हाफ लाइन के करीब से आई एक एरियल बल को ओडिशा के लेफ्ट-बैक लालथाथांगा खावलिंग (पुइटिया) अपने बॉक्स के बाहर छाती पर लेकर गेंद को सही ढंग से नियंत्रित नहीं कर सके और ताचिकावा के लिए किक लगाने का अवसर बन गया।

इस पर जापानी मिडफील्डर ने करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को लेफ्ट बॉटम कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया जबकि गोलकीपर अमरिंदर सिंह बचाव करने में विफल रहे। 27वें मिनट में विंगर इसाक वनलालरुआतफेला ने गोल करके ओडिा एफसी को बराबरी दिलाते हुए स्कोर 1-1 कर दिया।

दाहिनी तरफ बॉक्स के ठीक बाहर से भारतीय मूल के फीजियन स्ट्राइकर रॉय कृष्णा ने क्रॉस डाला, जिस पर इसाक ने लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गेंद को बॉटम लेफ्ट कॉर्नर के अंदर भेज दिया। 

एजेंसी
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment