Asian Games 2023 : चीन को पछाड़कर 10 मीटर एयर पिस्टल में भारतीय पुरुष टीम ने जीता गोल्ड

Last Updated 28 Sep 2023 10:42:07 AM IST

एशियाई खेलों में भारत ने अपना जलवा बरकरार रखा है। भारत के सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल ने गुरुवार को 10 मीटर एयर पिस्टल टीम शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत लिया है।


Asian Games 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल में भारतीय पुरुष टीम ने गोल्ड जीता।

बता दें कि एशियाई खेलों का आज 5वां दिन है, बुधवार को भारतीय निशानेबाजों ने दो स्वर्ण सहित 7 मेडल जीत लिए हैं।

आज  गुरुवार की सुबह भारतीय पिस्टल निशानेबाज शूटिंग में चौथा गोल्ड मेडल जीतकर भारत के शानदार प्रदर्शन को जारी रखे हुए हैं।

10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल की तिकड़ी ने 1734 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। भारत ने मेजबान चीन को मात्र एक अंक से पछाड़ा।

भारत ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में अब तक छह स्वर्ण पदक जीत लिए हैं।

आईएएनएस
हांगझोऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment